Jaunpur Murder: उत्तर प्रदेश के जौनपुर (Jaunpur) में बीते 10 जून के मिले युवक के शव मामले में पुलिस (Jaunpur Police) ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक युवक की हत्या उसकी प्रेमिका के भाई और मृतक के दोस्तों ने ही मिलकर की थी. ये घटना यहां के जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर की है. युवक का शव यहीं पर पड़ा मिला था. हत्या के बाद इसे दुर्घटना में बदलने की भी कोशिश की गई थी लेकिन पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद पूरी वारदात से पर्दा उठ गया.

  


पुलिस ने किया खुलासा


पुलिस के मुताबिक 10 जून को सुबह 7:30 बजे जलालपुर थाना क्षेत्र के महिमापुर गांव में एक युवक का शव मिला था. जलालपुर पुलिस ने डेड बॉडी की पहचान इसी क्षेत्र के बशीरपुर निवासी मुकेश बिंद के रूप में की. मृतक के परिजनों ने इस मामले में तहरीर दी, जिसके बाद इसकी जांच शुरू की गई तो जांच के दौरान पता चला कि मुकेश का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध चल रहा था. 6 जून को युवती की शादी कहीं और हो गई लेकिन शादी के बाद भी मुकेश युवती से संपर्क बनाए रखना चाहता था. ये बात जब युवती के परिजनों को पता चली तो वो भड़क उठे.


प्रेमिका के भाई ने की थी हत्या


प्रेमिका के परिजनों ने पहले तो मुकेश को बहुत समझाया, लेकिन जब मुकेश नहीं माना तो परिजनों ने उसे रास्ते से हटाने का मन बना लिया. युवती के भाई ने मुकेश के दो दोस्तों लकी और अरविंद को भी अपनी साजिश में शामिल कर लिया. लकी और अरविंद ने मुकेश को किसी तरह भरोसे में लेकर महिमापुर के पास मिलने के लिए बुलाया और फिर वहां मौजूद युवती के भाई ने उनके साथ मिलकर मुकेश पर सरिया से वार कर दिया. जिसके मौके पर ही मुकेश की मौत हो गई. इसके बाद इन्होंने मिलकर ऐसा माहौल पैदा किया कि ऐसा लगे जैसे ये कोई दुर्घटना है. 


Gonda News: जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन, धर्मगुरुओं के साथ डीएम, पुलिस अधीक्षक की बैठक


तीनों आरोपी गिरफ्तार


मृतक के परिजनों की तहरीर पर जब पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि मुकेश के साथ कोई हादसा नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है. इसके बाद ने जांच की तो सारी बातें खुलकर सामने आ गईं. पुलिस ने इस मामले में युवती के भाई दिनेश, दोस्त लकी और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया है. घटना में इस्तेमाल की गई सरिया और मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है. 


ये भी पढ़ें-