UP News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में पकड़े गए दोनों चीनी नागरिक के दोस्त सु फाइ को बीटा-2 (Beta-2) कोतवाली पुलिस ने महिला मित्र पेटेख रेनुओ निवासी नगालैंड (Nagaland) के साथ धर दबोचा है. दोनों से पूछताछ चल रही है, सु फाइ भी चीन (China) का रहने वाला है. उसके वीजा की अवधि जुलाई 2020 में समाप्त हो गई थी. प्रिंटर से कागज एडिट कर सु फाइ अवैध रूप से बिना वीजा के ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रींस सोसायटी में रह रहा था. 


पुलिस ने दोनों को गुरुग्राम (Gurugram) स्थित पांच सितारा होटल के रूम से पकड़ा है. जिस रूम में दोनों ठहरे थे, उसको सील कर दिया गया है. रूम में चीनी नागरिक का लैपटाप और अन्य सामान बंद है.


क्या है मामला?
पकड़े गए दो चीनी नागरिक लु लैंग उम्र लगभग (30 वर्ष) और तो यूं हेलंग (34 वर्ष) को एसएसबी ने बिहार के इंडो-नेपाल बार्डर के समीप से जासूसी के शक में पकड़ा था. पूछताछ में पता चला था कि दोनों चीनी नागरिक ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी ग्रींस सोसायटी में अपने दोस्त चीन निवासी सु फाइ के पास 18 दिनों तक बिना वीजा के रहे थे. जासूसी का शक गहरा होने पर कई एजेंसियां जांच में जुट गई हैं. पुलिस की अब तक की जांच में पता चला है कि सु फाइ ने ही बार्डर पर पकड़े गए, चीनी नागरिकों को ग्रेटर नोएडा में शरण दी थी. 


Shivpal Yadav News: शिवपाल यादव का छलका दर्द, इशारों में अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव पर बोला हमला


सु फाइ वर्ष 2019 में भारत आया था. भारत आने पर उसने अपना नाम कैरी उर्फ कैले रख लिया था. वह पहले कोलकाता में रहा, वहां से दिल्ली आया था. उसने भारतीय दोस्त रवि और नटवरलाल के साथ मिलकर मोबाइल की दो फैक्ट्रियां खोली. एक गाजियाबाद और दूसरी नोएडा के सेक्टर 63 में हैं. सु फाइ जेपी ग्रींस सोसायटी के सन कोर्ट फ्लैट में किराए पर रह रहा था.


पूछताछ जारी
चीनी नागरिक सु फाइ, उसकी महिला मित्र से एलआइयू और आइबी पूछताछ कर रही है. चीनी नागरिक को भारत में लंबा समय होने की वजह से हिंदी भी समझ में आने लगी है. उससे हिंदी और चीनी दोनों भाषा में पूछताछ की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


Mukhtar Ansari News: इलाहाबाद HC की बड़ी टिप्पणी- मुख्तार अंसारी कानून व्यवस्था के लिए कलंक और चुनौती