Gonda News: बीते शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज (Prayagraj) समेत कई में हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद यूपी सरकार (UP Government) अलर्ट मोड आते हुए कार्रवाई में जुटी हुई है. इसके साथ ही गोड़ा पुलिस (Gonda Police) आगामी 17 जून को होने वाली जुमे की नमाज को सकुशल निपटाने की तैयारी भी कर रही है. गोंडा के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक थानों में मुस्लिम धर्मगुरू, हिंदूवादी नेताओं और जनता के साथ चौपाल लगाकर आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील करने के साथ उन्हें समझाया जा रहा है कि वो किसी के बहकावे में न आएं.


जुमे की नमाज को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने आज कर्नलगज कोतवाली और थाना परसपुर परिसर में चौपाल लगाकर लोगों से आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की और कहा कि विरोध किसी भी जगह या किसी दूसरे राज्य में हो रहा है तो भी आप लोग उसके बहकावे में ना आएं और न ही यहां के विकास के काम को बाधित करें. जिस तरीके से आप लोगों ने बीते दिनों चुनाव और जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न करवाया है, वैसे ही आगामी जुमे की नमाज को सकुशल संपन्न करवाएंगे और किसी के बहकावे में ना आए. नहीं तो जिला प्रशासन को मजबूरन सड़कों पर उतर कर कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी. 


PM नरेंद्र मोदी के इस ऐलान से खुश हुए BJP सांसद वरुण गांधी, बोले- 'पीड़ा समझने के लिए धन्यवाद प्रधानमंत्री जी'


धर्मगुरुओं के साथ आलाधिकारियों की बैठक


कानून एवं शांति व्यवस्था व पीस कमेटी की बैठक में विभिन्न समुदाय के लोगों, सभी धर्मों के धर्मगुरुओं और संभ्रांत लोगों को जुम्मे की नमाज सकुशल संपन्न कराने के लिए बधाई तो वही आगामी शुक्रवार को भी इसे सकुशल कराने की अपील की. पुलिस अधीक्षक ने अपील करते हुए कहा प्रशासन अपनी कार्यशैली को लेकर निष्पक्ष, निर्भीक व विधि संगत कार्य करने के लिए कटिबद्ध है. जनपद के लोगों की सेवा के लिए हम सदैव तत्पर हैं बेहतर सुरक्षा का भाव जागृत करना, सभी की हर सम्भव मदद करना व अराजकतत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हमारा प्रमुख उद्देश्य है. पुलिस अधीक्षक ने असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने का स्पष्ट संदेश भी दिया. 


ये भी पढ़ें- 


मुख्यमंत्री Yogi Adityanath बोले- जारी रखें Bulldozer एक्शन, गलती से भी गरीब के घर ना हो कार्रवाई