UP Madarsa Board Updates: उत्तर प्रदेश में मदरसों की जांच को लेकर मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष ने योगी सरकार से बड़ी अपील की है. उन्होंने अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री धर्मपाल को पत्र लिखकर मांग की है कि मदरसों की जांच स्थगित कर दी जाए. उन्होंने पत्र में अनुदानित और मान्यता प्राप्त मदरसों की जांच स्थगित की मांग की है.


मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद  ने दावा किया कि जांच से मदरसों की पढ़ाई प्रभावित होने की संभावना है. चेयरमैन ने सामान्य लोकसभा निर्वाचन का भी  हवाला दिया है. चेयरमैन ने कहा कि जांच प्रक्रिया लंबित कार्य को और लंबित कर सकती है.


Akhilesh Yadav ने क्यों किया था I.N.D.I.A. की बैठक में न जाने का फैसला? चाचा राम गोपाल यादव ने बताई वजह


मदरसा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने  चिट्ठी में लिखा- मेरे संज्ञान में आया है कि रजिस्ट्रार, उ०प्र० मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्रस्ताव पर निदेशक, अल्पसंख्यक कल्याण, उ०प्र० ने राज्यानुदानित मदरसों एवं स्थाई मान्यता प्राप्त मदरसों की जाँच के आदेश निर्गत किये है. जबकि अभी मदरसों में पिछले वर्ष 2023 परीक्षा के कम्पार्टमेन्ट, सन्निरीक्षा, परीक्षा केन्द्रों पर अनुपस्थित अभियर्थियों के परीक्षाफल घोषित किये जाने की कार्यवाही मदरसा, जनपद, परिषद मुख्यालय पर गतिमान है. ऐसी स्थिति में मदरसों में जाँच सम्बन्धी कार्य किये जाने के फलस्वरूप उक्त परीक्षा सम्बन्धी महत्पूर्ण कार्य तथा पठन-पाठन प्रभावित होने की प्रबल सम्भावना है.'


 



परीक्षा सम्बन्धी कार्य भी मदरसा में किया जा रहा है- चेयरमैन
चेयरमैन ने चिट्ठी में लिखा- उल्लेखनीय है कि वर्तमान सत्र 2023-24 की परीक्षा सम्बन्धी कार्य भी मदरसा में किया जा रहा है जो कि छात्र/छात्राओं के भविष्य के दृष्टिगत महत्वपूर्ण कार्य है और परिषद की मंशा है कि परीक्षा भी अन्य बोर्डो के समान समय से करा ली जाए. उक्त स्थिति में मदरसों में जाँच किये जाने से अस्मंजस की स्थिति उतपन्न हो रही है तथा परीक्षा सम्बन्धी कार्य विलम्ब होने की दशा में समय से परीक्षा कराया जाना किसी भी दशा में सम्भव नही हो पायेगा, क्योकि सामान्य लोकसभा निर्वाचन भी जल्द ही होना है.


उन्होंने लिखा- यह भी अवगत कराना है कि अन्य बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद, सी०बी०एस०ई० तथा आई०सी०एस०सी० आदि समस्त बोर्डों द्वारा निर्वाचन के दृष्टिगत परीक्षा की तिथि फरवरी माह में कराये जाने हेतु घोषित की जा चुकी है. मदरसा शिक्षा परिषद में कार्य स्वतः ही लम्बित है इसलिए जाँच प्रकिया परीक्षा कार्य को और लम्बित कर सकती है.