UP News: विपक्ष के मध्य प्रदेश में भाजपा को चुनाव जीतने से रोकने में विफल रहने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार कई मुद्दों पर खुलकर जवाब दिया है. उन्होंने भविष्य में INDIA गठबंधन को लेकर भी बड़ा एलान किया. वहीं चाचा शिवपाल यादव भी सुर में सुर मिलाते नजर आ रहे थे. 


कांग्रेस के साथ गठबंधन पर सपा प्रमुख ने कहा कि मध्यप्रदेश में गठबंधन को लेकर बात बन नहीं पायी क्योंकि मध्यप्रदेश की परिस्थितियां अलग थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में क्या स्थिति बनेगी यह आने वाला वक्त ही बताएगा. उधर, बलिया में समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने तीन राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर सोमवार को कहा है कि चुनाव परिणाम से कांग्रेस को सबक लेना चाहिए.


Assembly Elections Result: विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर पहली बार बोले शिवपाल यादव, INDIA गठबंधन में मतभेद पर कहा, 'गठबंधन 2024 के लिए...'


शिवपाल यादव ने दिया साथ
शिवपाल यादव ने तीन राज्यों के चुनाव परिणाम को लेकर कहा ,‘‘इससे कांग्रेस को सबक लेना चाहिए . सभी को सबक लेना चाहिए. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूत करके ही चुनाव लड़ना चाहिए. हमारे सभी लोग समीक्षा करेंगे. ’’ सपा नेता ने इसके साथ ही कहा है कि जो भी परिणाम आया है , जनादेश है, उसे सबको स्वीकार करना पड़ेगा.


यह पूछे जाने पर कि क्या बसपा को साथ लिए बगैर उत्तर प्रदेश में भाजपा को शिकस्त दी जा सकती है, इस सवाल के ज़बाब में यादव ने कहा ,‘‘ बसपा सुप्रीमो मायावती पहले भाजपा से दूरियां बनाएं. ’’ उन्होंने इसके साथ ही कहा कि सपा उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने में सक्षम है.


बता दें कि मध्य प्रदेश में 69 सीट पर चुनाव लड़ने वाली समाजवादी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत सकी. अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश में सपा उम्मीदवारों के लिए रैलियां की थीं और प्रचार किया था. लेकिन पार्टी को यहां एक फीसदी वोट भी नहीं मिले, सपा को चुनाव में नोटा से भी कम वोट मिले हैं.