UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के ओर से मंगलवार को बताया गया कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगे. इसी पुष्टी सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने की. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव के बैठक में शामिल होने का कोई प्लान नहीं है. प्रवक्ता के बयान ने अटकलों को हवा दे दी.
जिसके बाद सपा सांसद और पार्टी के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव ने अखिलेश यादव के बैठक में शामिल नहीं होने पर जवाब दिया. सपा सांसद ने कहा, 'नेता का कोई मतलब नहीं होता है अगर उसमें पार्टी शामिल है. बैठक में सभी पार्टी शामिल हैं. नेता अगर पहले से लगे कार्यक्रम में कहीं व्यस्त होंगे तो नहीं जा पाएंगे. ये तो अचानक दो दिन पहले बैठक बुलाई गई है.'
UP Politics: सपा के एलान से INDIA गठबंधन में हचलच बढ़ी, ममता और नीतीश कुमार की राह पर अखिलेश यादव
रामगोपाल यादव ने बताई वजहउन्होंने कहा कि आज-कल तो कार्यक्रम भी ज्यादा है. लगन का समय है कहीं व्याह शादी है तो उसमें भी लगे हुए हैं. चुनाव भी आने वाले हैं, कुछ लोग उसमें भी लगे हुए हैं. लेकिन उनके सभी प्रतिनिधि होंगे. जैसे अखिलेश यादव नहीं आएंगे क्योंकि उनका पूर्वांचल में एक कार्यक्रम है. इस वजह से बैठक में मैं रहूंगा. ये गठबंधन सफल होगा, मैं पूरी तरह निश्चिंत हूं.
दरअसल, INDIA गठबंधन की बैठक बीते दो महीने से नहीं हुई है. अब विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद फिर से गठबंधन की बैठक बुलाई गई थी. पहले ये बैठक 6 दिसंबर को दिल्ली में बुलाई गई थी लेकिन बाद में बैठक टाल दी गई. सूत्रों की मानें तो कई बड़े नेताओं के शामिल नहीं होने की वजह से बैठक को टाला गया है.
बता दें कि इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होने वाले थे. मंगलवार को सपा प्रवक्ता ने पुष्टी कर दी कि अखिलेश यादव भी शामिल नहीं होंगे. इसके बाद कई सियासी अटकलें शुरू हो गई थीं.