Bareilly Murder: बरेली (Bareilly) में पत्नी को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया, जिसमें छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने बड़े भाई की हत्या (Murder) कर दी है. यही नहीं उसने खुद को भी बुरी तरह घायल कर लिया. आरोपी शख्स पांच महीने पहले ही 20 साल की सजा काटकर घर वापस लौटा था. जब वो घर वापस आया तो उसने अपनी पत्नी को बड़े भाई के साथ देखा जिससे वो हैरान रह गया. पुलिस (Bareilly Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं आरोपी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. 


पत्नी के लिए बड़े भाई की हत्या


यह सनसनीखेज घटना बरेली के भमोरा थाना क्षेत्र के दलीपुर गांव की है. जहां रहने वाला धर्मवीर शादी के कुछ महीनों बाद ही हत्या के मामले में जेल चला गया था. कोर्ट ने उसे उम्रकैद की सजा सुनाई. धर्मवीर 5 महीने पहले ही उम्रकैद की सजा काटकर जेल से रिहा हुआ था. जब वो जेल से अपने घर वापस आया तो उसे पता चला कि उसकी पत्नी ने बड़े भाई ओमप्रकाश से शादी कर ली है. उसके 4 बच्चे हैं और वो बड़े भाई के साथ रह रही है. इसके बाद से दोनों भाईयों में पत्नी को लेकर अक्सर विवाद होता था.


धर्मवीर चाहता था कि पत्नी अब उसके पास वापस आ जाए लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद धर्मवीर ने कुल्हाड़ी से अपने बड़े भाई को काट डाला. उसने अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से कई बार वार किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यही नहीं उसने खुद को भी मारने की कोशिश की, जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया और बड़े भाई के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 


परिजनों का कहना है कि शादी के कुछ समय बाद ही धर्मवीर हत्या के मामले में जेल चला गया था और उम्र कैद की सजा काट रहा था. जिस वजह से परिवार ने उसकी पत्नी की शादी बड़े भाई ओमप्रकाश से करवा दी थी. इसी बात को लेकर दोनों भाइयों में आए दिन झगड़ा होता रहता था. 


एसपी ग्रामीण ने दी ये जानकारी


इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि सौतेले भाई ने अपने बड़े भाई को धारदार हथियार से काट कर मार डाला और अपने आप को भी चोटें मारी है ताकि यह लगे कि दोनों भाइयों में झगड़ा हुआ है. उन्होंने बताया एक ही पत्नी को लेकर दोनों भाइयों में अक्सर विवाद होता रहता था. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है और आरोपी का इलाज चल रहा है.


ये भी पढ़ें- Khatauli By Election 2022: बीजेपी के खिलाफ त्यागी समाज को लामबंद करने में जुटे श्रीकांत त्यागी, खतौली में डाला डेरा