Khatauli By-Election 2022: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffaranagar) जनपद की खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में बीजेपी (BJP) के लिए एक बखेड़ा उस समय खड़ा हो गया जब श्रीकांत त्यागी (Shrikant Tyagi) ने अपने समर्थकों के साथ खतौली क्षेत्र में रविवार को अपना डेरा डाल लिया. रविवार को श्रीकांत त्यागी अपने समर्थकों के साथ त्यागी बहुल गांव नावला में पहुंचा और त्यागी समाज के साथ बैठक की, इस बैठक में उसने बीजेपी का बायकॉट करते हुए सामने वाले मजबूत प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की बात कही.


श्रीकांत त्यागी ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें


श्रीकांत त्यागी नोएडा की सोसाइटी में महिला से गाली-गलौज मामले को लेकर सुर्खियों में आया था. जिसके बाद उसे जेल भी जाना पड़ा था. जिसके बाद वो बीजेपी के विरोध में उतर पड़ा है. खतौली उपचुनाव तक वो इस क्षेत्र के त्यागी बहुल गांवों का दौरा कर छोटी-छोटी बैठकों के जरिए बीजेपी के खिलाफ त्यागी समाज को लामबंद करने की कोशिश करेगा. इस दौरान श्रीकांत त्यागी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि त्यागी समाज के एतिहासिक वोट से बीजेपी की 2017 और 2022 में सरकार बनी. जिसका परिणाम ये मिला कि ये त्यागी समाज के बच्चों पर झूठे मुकदमे और गैंगस्टर एक्ट में फंसाने का काम किया है. 


त्यागी समाज लामबंद करने में जुटा श्रीकांत त्यागी


श्रीकांत त्यागी ने कहा कि जब इस मामले में 21 अगस्त को गौतम बुद्ध नगर की धरती पर त्यागी समाज की ऐतिहासिक रैली होती है तो बीजेपी उसे नजर अंदाज कर देती है. जब हम जेल में बंद थे तो हमारी आवाज को उठाने का काम हमारे समाज ने किया. मेरठ कमिश्नरी में 52 दिन का जो धरना और अनशन किया उसकी सुनवाई बीजेपी नहीं करती है और इस तमाम प्रकरण में हमारे लोगों पर लगे झूठे मुकदमे अभी तक वापस नहीं हुए हैं तो किस मुंह से बीजेपी के लोग हमारे त्यागी समाज के गांव में वोट मांगने आएंगे.

श्रीकांत त्यागी ने कहा कि ये निर्णय लिया गया है कि अभी 1 सीट खतौली का उपचुनाव है. बीजेपी प्रत्याशी के सामने जो भी मजबूत प्रत्यशी होगा समाज उसी के साथ जाएगा. हम बिल्कुल गठबंधन प्रत्याशी के साथ जाएंगे जो बीजेपी के सामने मजबूत लड़ेगा. हमारी पहचान आज बीजेपी के सामने खत्म होती जा रही है. हमारे समाज के वोट पर बनी बीजेपी जिसे 2 से 100 पर ले जाने का काम त्यागी समाज ने किया, उसको गुंडा बदमाश बनाया जा रहा है तो इनके खिलाफ आंदोलन होगा.


बीजेपी पर उठाए ये सवाल
श्रीकांत त्यागी ने कहा कि नावला बहुत बहुत बड़ा गांव है. यहां गांव के बाहर ही बीजेपी के बायकॉट का बोर्ड लगा है. मंत्री जी के भाई पर तमाम मुकदमे हैं मुकदमों की संख्या पर सरकार उन पर भी गैंगस्टर की कार्रवाई करें. अगर धरना देने के अभियोगों में गैंगस्टर हो सकता है धक्का देने के मामले में आप को 25000 का इनामी बनाया जा सकता है, तो मार-काट, लूट में तो सरकार को एनकाउंटर भी कर देना चाहिए. प्रदेश की राजनीति में 50 नाम ऐसे हैं जिनके ऊपर लूट, हत्या, अपहरण, डकैती के 50 सौ मुकदमे दर्ज हैं. 


ये भी पढ़ें- 45 साल बाद आजम परिवार रामपुर चुनाव से दूर, लोकसभा उपचुनाव हारने के बाद भी आसिम रजा को क्यों दिया टिकट?