News Delhi: कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) के शुरुआती कारोबार में सोमवार को थोड़ी गिरावट नजर आई. इसके बाद भी सोमवार को देश में डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ. तेल कंपनियों ने सोमवार (21 नवंबर) को डीजल-पेट्रोल की कीमतें स्थिर रखीं. आइए जानते हैं कि देश के प्रमुख शहरों में किस दर से बिक रहा है डीजल और पेट्रोल.


राजधानी में डीजल-पेट्रोल की कीमत


सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर की दर से मिल रहा है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर चल रहा है. कोलकाता में सोमवार को पेट्रोल का भाव 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है.


उत्तर प्रदेश में डीजल-पेट्रोल का क्या भाव है


वहीं राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा में सोमवार को पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. नोएडा में पेट्रोल की कीमत में रविवार की तुलना में 35 पैसे की गिरावट आई है. नोएडा में डीजल की कीमत में भी बदलाव आया है. रविवार को नोएडा में डीजल 90.14 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिका था. वहीं हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल 97.18 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है. गुरुग्राम में रविवार को पेट्रोल की कीमत 96.77 प्रति लीटर थी. इसी तरह डीजल की कीमत 89.65 रुपये प्रति लीटर थी. चंडीगढ़ में आज पेट्रोल की कीमत 96.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 84.26 रुपये प्रति लीटर है. 


उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल का भाव 96.57 रुपये और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है. इसी तरह जयपुर में पेट्रोल 108.37 रुपये प्रति लीटर और डीजल 93.62 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 107.30 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर है. 


कैसे पता करें तेल का भाव
तेल कंपनियां पेट्रोल-डीजल का भाव रोज के आधार पर तय करती हैं. इसकी कीमतें सुबह छह बजे से अपडेट होती हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें प्रतिदिन के आधार पर आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के लिए RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर एसएमएस भेजकर डीजल-पेट्रोल की कीमत जानी जा सकती है. इसी तरह बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर एसएमएस भेजकर और एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर एसएमएस भेजकर कीमतों का पता लगा सकते हैं. 


यह भी पढें


Mainpuri By-Election: आंकड़ों से समझें मैनपुरी उपचुनाव का गणित, क्यों सपा के गढ़ में बीजेपी बन रही है चुनौती?