Ayodhya Police March: अयोध्या (Ayodhya) में दुर्गा पूजा (Durga Puja) और आने वाले त्योहारों को लेकर पुलिस (Ayodhya Police) प्रशासन ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में अपर पुलिस महानिदेशक लखनऊ जोन बृजभूषण शर्मा ने संवेदनशील स्थानों और मार्गों का पैदल निरीक्षण किया. खास तौर पर उन मार्गों का निरीक्षण किया गया जो दुर्गा पूजा विसर्जन (Durga Puja Visrajan) के लिए मुख्य रूप से प्रयोग किए जाते हैं. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को निर्देशित भी किया गया कि कैसे फोर्स को तैनात किया जाना है और हर संवेदनशील गतिविधि पर नजर रखनी है.


नवरात्र और दुर्गा पूजा की तैयारी
इस वर्ष दुर्गा पूजा की शुरुआत 26 सितंबर को कलश स्थापना के साथ शुरू हो जाएगी, लेकिन मुख्य रूप से षष्ठी तिथि से शुरू होने वाली पूजा 1 अक्टूबर से शुरू होगी तो 5 अक्टूबर को विसर्जन के साथ समाप्त हो जाएगी. अयोध्या में 2012 में विसर्जन के दौरान ही तनाव हो गया था और दो समुदायों के बीच विवाद के बाद आगजनी भी हुई थी और कुछ दिनों के लिए कर्फ्यू भी लगा दिया गया था. इसीलिए दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर खास तौर पर पुलिस प्रशासन चौकन्ना है और एडीजी लखनऊ जोन का निरीक्षण ऐसी किसी घटना को टालने और सतर्कता बरतने को लेकर था.


जौहर विश्वविद्यालय में जमीन के नीचे दबी मिली नगर पालिका की सफाई मशीन, आजम खान समेत चार पर FIR

इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक बृजभूषण शर्मा ने कहा कि आज उन्होंने मुख्य मार्ग, जहां से जुलूस होकर गुजरता है का निरीक्षण किया है. जिस दिन दुर्गा पूजा का विसर्जन होगा यह मुख्य मार्ग होता है. ये संवेदनशील मार्ग है तो मैंने पूरे मार्ग पर भ्रमण किया है. अधिकारियों से मैंने जानकारी की है कि मार्ग पर कहां-कहां संवेदनशीलता है, कैसे फोर्स का डेप्लॉयमेंट होना है जिससे बहुत जुलूस यात्रा अच्छी तरह से संपन्न हो सके. साथ ही एसपी ऑफिस का और सीओ ऑफिस का मैंने निरीक्षण किया, ताकि पता चल सके कि पब्लिक जहां आती जाती है उसका डिस्पोजल ये लोग कैसे करते हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Prayagraj News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन पर एसपी बोले- कर रहे माहौल खराब, नहीं ली अनुमति