Muzaffarnagar News: भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संगीत सोम (Sangeet Som) ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर तंज करते हुए सोमवार को कहा कि वह सिर्फ "ट्विटर पॉलिटिक्स" में ही सक्रिय हैं. सोम ने कहा, "अखिलेश यादव राजनीति में असफल हैं. वह सिर्फ ट्विटर पॉलिटिक्स में सक्रिय हैं और वह जनता के बीच नहीं जाते." सोम ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कराए जा रहे निजी मदरसों के सर्वेक्षण का समर्थन करते हुए दावा किया कि इससे मदरसों में हो रही "आतंकवादी गतिविधियों" का खुलासा होगा. इससे पहले, सोम वर्ष 2009 में मार्ग जाम करने के एक मामले में स्थानीय एमपी/एमएलए अदालत में पेश हुए. अखिलेश यादव ने किया था ट्वीटदरअसल, सपा प्रमुख ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर देश में आए आठ चीतों पर तंज कसा था, लेकिन वह ट्वीट किया गया विडियो महीनों पुराना था. जिसके बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव को ट्रोल किया जाने लगा. अखिलेश ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि "सबको इंतज़ार था दहाड़ का… पर ये तो निकला बिल्ली मौसी के परिवार का. इस ट्वीट के बाद बीजेपी ने अखिलेश पर तंज कसा था. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर भी सपा प्रमुख ने निशाना साधा है. अखिलेश ने सीएम योगी आदित्यनाथ के ट्वीट पर तंज कसते हुए कहा कि- कोई कह रहा है "उप्र में अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है." जनता पूछ रही है फिर आप यहां क्या कर रहे हैं? सच ये है कि बीजेपी ने 'अभाव' के साथ-साथ हर चीज़ के 'भाव' बढ़ा दिए हैं और वो ख़ुद संविधान विरोधी काम करके 'अराजकता' की प्रतीक बन गयी है. जनता के लिए बीजेपी भार बन गयी है.

 

UP News: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने की थी यूपी के बाहुबली नेता की रेकी, हत्या के लिए हथियारों के साथ भेजे थे शूटर यूपी में हो रही है मदरसों की जांचउत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूरे प्रदेश में मदरसों का सर्वेक्षण करा रही है. इस सर्वेक्षण को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी हो रही है. सरकार ने विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों को गलत बताया है. योगी सरकार का कहना है कि ये सर्वेक्षण मदरसों को मुख्यधारा में लाने के लिए किया जा रहा है. बता दें कि यूपी में कुल 16,500 मान्यता प्राप्त मदरसे हैं. इनमें 558 अनुदानित और 7,442 आधुनिक मदरसे हैं. इन मदरसों में 19 लाख से ज्यादा बच्चे हैं.

Prayagraj News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों के प्रदर्शन पर एसपी बोले- कर रहे माहौल खराब, नहीं ली अनुमति