UP News: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (Allahabad Central University) की फीस में चार गुना तक की बढ़ोतरी किए जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. यह हंगामा रविवार को उस वक्त और बढ़ गया, जब छात्र संघ भवन पर अनशन के दौरान एक छात्र ने पुलिस पर अपने परिवार के उत्पीड़न का आरोप लगाकर खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया और आत्मदाह की कोशिश की. अब इस मामले में प्रयागराज (Prayagraj) एसपी का बयान आया है. 


प्रयागराज एसपी सिटी संतोष कुमार मीणा ने कहा, "शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू हुआ लेकिन थोड़ी देर बाद ये शांति भंग करने लगे. जानकारी मिली कि इनके द्वारा आत्मदाह किया जाएगा. इस तरह का प्रयास भी किया गया जिसमें एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. छात्रों ने विरोध-प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं ली थी, छात्र विश्वविद्यालय का माहौल खराब कर रहे थे इसलिए ये कार्रवाई की गई."



Share Market में पैसा दोगुना करने के नाम पर 500 करोड़ की ठगी, दिल्ली से मुबंई तक फैला है नेटवर्क


छात्रों ने लगाया ये आरोप
इससे पहले यूनिवर्सिटी में आत्मदाह के प्रयास की इस घटना से छात्रसंघ भवन पर अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक हंगामा मचा रहा. इस दौरान छात्रों और पुलिस कर्मियों में देर तक जमकर झड़प भी हुई. आत्मदाह की कोशिश करने वाले छात्र आदर्श भदौरिया का कहना है कि जब से वह फीस बढ़ोतरी के विरोध में चल रहे आंदोलन में सक्रिय हुआ है. पुलिस लगातार उसके गांव जा रही है और परिवार वालों को धमकी दी जा रही है.


दरअसल यूनिवर्सिटी के छात्र 31 अगस्त को फीस बढ़ाए जाने के फैसले के बाद से ही लगातार आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन विरोध में आंदोलन कर रहे छात्रों ने रविवार को हिंसक प्रदर्शन की धमकी दी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि छात्रों के संभावित उग्र प्रदर्शन से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन किस तरह की रणनीति बनाता है. माना जा रहा है कि ये प्रदर्शन अभी और लंबा चल सकता है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार- जनता के लिए भार बन गई है BJP