UP News: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के रामपुर (Rampur MLA) से विधायक और दिग्गज नेता आजम खान (Azam Khan) पर मुश्किलों का पहाड़ टूट पड़ा है. अब एक बार फिर आजम खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) समेत चार के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया है. दरअसल, रामपुर के जौहर विश्वविद्यालय (Jauhar University) में जमीन के नीचे दबी हुई नगर पालिका की सफाई मशीन मिलने के बाद ये एफआईआर दर्ज किया गया है. 


दरअसल, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो करीबी दोस्तों को पुलिस ने दो दिन पहले गिरफ्तार किया है. जिनका नाम अनवार और सालिम है. इन दोनों अभियुक्तों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर करीब दो माह पहले वायरल हुआ था. जिसमें दोनों लोग जुआ खेलते दिखाई दे रहे थे. वायरल वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था. वांछित चल रहे दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी. बीते दो दिन पहले जब अखिलेश यादव आजम खान से मिलने दिल्ली पहुंचे तो वहां मुलाकात के दौरान फोटो खींचा गया. 



क्रिकेटर Suresh Raina के फूफा का हत्यारा गिरफ्तार, मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दबोचा


बरादम हुई थी मशीन
जब वह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब रामपुर पुलिस एक्शन में आ गई. इसके बाद वंचित चल रहे दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान ईडी भी रामपुर पहुंची और गिरफ्तार हुए सालिम और अनवार से पूछताछ की. इसके साथ रामपुर पुलिस ने भी दोनों अभियुक्तों से पूछताछ की और उनकी निशानदेही पर सोमवार को जौहर यूनिवर्सिटी पर प्रशासन ने एक बार फिर चढ़ाई कर दी. फिर क्या था निशानदेही पर बताए गए जगह से खुदाई के दौरान नगर पालिका की सरकारी मशीन बरामद हो गई. यह मशीन सपा शासनकाल में नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए की लागत खरीद पर बताई जा रही है.


इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया दो अभियुक्त पकड़े गए थे. इनमें अनवार और सालिम दोनों विधायक अब्दुल्ला आजम के बहुत करीबी हैं. इन्होंने पूछताछ पर कई तरह की चीजें बताई थी. जिसके बाद कोतवाली में एक मुकदमा पंजीकृत कराया है. पूर्व की सरकार में नगर पालिका द्वारा करोड़ों रुपए की सफाई करने वाली मशीन खरीदी गई थी. जो जौहर यूनिवर्सिटी में इस्तेमाल की जा रही थी. जब नई सरकार बनी तो उस मशीन की खोजबीन हुई. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उस मशीन को कटवा कर यहां पर दबा दिया है.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: CM योगी के बयान पर अखिलेश यादव का पलटवार- जनता के लिए भार बन गई है BJP