UP Nagar Nikay Chunav 2023 Results: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को हुई नगर निकाय चुनाव की मतगणना छुटपुट घटनाओं के बाद सभी जगह शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है. बता दें कि मुजफ्फरनगर जनपद में 10 नगर निकाय सीट है जिनमें दो नगर पालिका मुजफ्फरनगर नगर पालिका और खतौली नगर पालिका सीट है और आठ नगर पंचायत सीटों में पुरकाजी नगर पंचायत ,चरथावल नगर पंचायत ,सिसौली नगर पंचायत, शाहपुर नगर पंचायत ,बुढ़ाना नगर पंचायत ,जानसठ नगर पंचायत, मीरापुर नगर पंचायत और भौकारेहड़ी नगर पंचायत शामिल है.


अगर इन सभी निकाय में मतगणना के परिणामों की बात करें तो मुजफ्फरनगर नगर पालिका सीट पर भारतीय जनता पार्टी की मीनाक्षी स्वरूप और खतौली नगरपालिका सीट पर राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी शाहनवाज हाजी लालू ने जीत दर्ज की है. पुरकाजी नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जाहिर फारूकी ,चरथावल नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी मास्टर इस्लामुद्दीन ,सिसौली नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सुभाषिनी ने जीत हासिल की है. इसके अलावा शाहपुर नगर पंचायत सीट पर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी अकरम उर्फ कल्लू ,बुढ़ाना नगर पंचायत सीट पर सपा की उमा त्यागी ,मीरापुर नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जमील मलिक ,जानसठ नगर पंचायत सीट पर राष्ट्रीय लोक दल के आबिद हुसैन और भौकारेहड़ी नगर पंचायत सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी सरला देवी ने जीत दर्ज की है.


'मुस्लिम मतदाताओं ने हमारा बहुत साथ दिया'
अगर 10 नगर निकाय सीटों पर देखा जाए तो बीजेपी की झोली में मुजफ्फरनगर नगर पालिका की एक सीट आई है जबकि एक आम आदमी पार्टी के खाते में गई है. वहीं एक पर सपा और दो पर राष्ट्रीय लोक दल के साथ-साथ 5 नगर पंचायत सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना कब्जा किया है. मुजफ्फरनगर नगर पालिका की नवनियुक्त पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप में कहा, 'यह मेरी अकेले की जीत नहीं है यह मुजफ्फरनगर की जनता की जीत है और मुजफ्फरनगर के विकास की जीत है. उन्होंने कहा कि मुझे यह नहीं लग रहा था कि हम इतनी वोटों से जीतेंगे लेकिन अपनी जीत को लेकर आश्वस्त थी.' उन्होंने कहा कि इस चुनाव में मुस्लिम मतदाताओं ने हमारा बहुत साथ दिया है. मेरे स्वर्गीय ससुर की मेहनत का फल मुझे मिला है. 


मीनाक्षी ने दावा किया कि वे शहर को इंदौर की तरह साफ सुथरा बनाएंगी. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की जनता बहुत खुश है और मुजफ्फरनगर का विकास ही हमारी प्राथमिकता है अब मुजफ्फरनगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बन चुकी है. जो चुनाव में मुजफ्फरनगर के विकास के लिए वादे किए हैं उन्हें पूरा करेंगे और जनता के लिए विकास कार्य करेंगे.


जनता ने दिया विकास के नाम पर वोट!
बीजेपी प्रत्याशी पति गौरव स्वरूप ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने विकास के नाम पर वोट दिया है. बीजेपी प्रत्याशी पति गौरव स्वरूप ने कहा कि सभी ने इस चुनाव में बहुत मेहनत की है और सभी का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं. गौरव स्वरूप ने कहा कि अब मुजफ्फरनगर में विकास की गंगा बहाएंगे. गौरव स्वरूप ने पार्टी के आलाकमान से लेकर मुजफ्फरनगर में मौजूद केंद्रीय और राज्य मंत्री और बीजेपी कार्यकर्ताओं का भी धन्यवाद अदा किया.


मुजफ्फरनगर नगरपालिका में काउंडिंग के लिए लगे थे 80 टेबल 
मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर मुजफ्फरनगर जनपद के जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कहा, 'आज मुजफ्फरनगर में चार जगह पर काउंटिंग हुई है और करीब 144 टेबल्स लगे थे जिसमें सबसे बड़ी मुजफ्फरनगर नगरपालिका थी, जिसमें 80 टेबल लगे थे. सभी जगह काउंटिंग पीसफुली संपन्न किया गया है और मुजफ्फरनगर नगर पालिका अध्यक्ष पद की भी काउंटिंग होकर सर्टिफिकेट भी दे दिया गया है और अभी केवल एक या दो वार्ड के ही सर्टिफिकेट देना बाकी है, सभी जनपद वासियों, मीडिया बन्धुओ और जितने भी स्टॉफ होल्डर है, उन सबको जिला प्रशासन की ओर से धन्यवाद देना चाहूंगा कि आप सब के सहयोग से मतदान की काउंटिंग शांतिपूर्ण संपन्न हुई.


ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav 2023: मेयर की 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, 8 पर जमानत जब्त, इस सीट पर बची AIMIM की लाजUP Nikay Chunav 2023: मेयर की 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, 8 पर जमानत जब्त, इस सीट पर बची AIMIM की लाज