समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी निकाय चुनाव में जीतने वाले सभी प्रत्याशियों को बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने निर्दलियों और अन्य दलों का भी जिक्र किया. अपने बधाई संदेश में अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला भी बोला.


सपा नेता ने लिखा- नगर निकाय चुनावों में जीते सपा के सभी प्रत्याशियों व भाजपा के ख़िलाफ़ लड़कर जीते सभी ‘अन्य’ प्रत्याशियों को भी हार्दिक बधाई!  नगरों से थोड़ा बाहर आते ही, हर हथकंडे अपनाकर भी भाजपा बुरी तरह हारी है.



इससे पहले सपा नेता ने रविवार को भी बीजेपी पर आरोप लगाए थे. करहल से विधायक अखिलेश ने लिखा था- उप्र में बीजेपी चुनाव जीतने के अपने हर पैतरें का इस्तेमाल कर रही है. हारती जगहों पर मतगणना धीरे करवा रही है. कुल वोटों से अधिक गिनने पर टेक्नीकल गलती बता रही है. अधिकारियों पर दबाव डालकर मनमानी रीकाउंटिग करवा रही है.  बीजेपी फ़रेबी मतगणना से जीत रही है, मतदान से नहीं.


UP Nikay Chunav 2023:' बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं' मायावती की चेतावनी पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किया पलटवार, बोले- फिर चुनाव होगा और...


मायावती ने भी बोला जुबानी हमला
वहीं बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को सत्तारूढ़ BJP पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया, ‘‘उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव में BJP के साम, दाम, दंड, भेद आदि अनेक हथकंडों के इस्तेमाल के साथ ही साथ इनके द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से बसपा चुप होकर बैठने वाली नहीं है, बल्कि वक्त आने पर इसका जवाब BJP को जरूर मिलेगा.’’


नगर निगमों में मतपत्र से मतदान की प्रासंगिकता पर जोर देते हुए उन्होंने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘साथ ही, तमाम विपरीत हालात का सामना करते हुए बसपा पर भरोसा करके पार्टी उम्मीदवारों को वोट करने के लिए लोगों का तहेदिल से आभार व शुक्रिया. अगर यह चुनाव भी मुक्त एवं निष्पक्ष होता तो नतीजों की तस्वीर कुछ और होती. मतपत्र से चुनाव होने पर बसपा महापौर चुनाव भी जरूर जीतती.’’


मायावती ने BJP के साथ ही समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधते हुए अगले ट्वीट में कहा, ‘‘वैसे चाहे BJP हो या सपा दोनों ही पार्टियां सत्ता का दुरुपयोग करके ऐसे चुनाव जीतने में एक-दूसरे से कम नहीं हैं, जिस कारण सत्ताधारी पार्टी ही धांधली से अधिकतर सीट जीत जाती है और इस बार भी इस चुनाव में ऐसा ही हुआ, यह अति-चिन्तनीय है.’’