UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार प्रचार प्रसार के बाद अब वक्त आ गया है मतदान का. कल 7 मई को तीसरे चरण मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कल सुबह 7 बजे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसको लेकर आज पोलिंग पार्टी मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गई. आगरा की नवीनगल्ला मंडी से पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. पोलिंग पार्टी ईवीएम और जरूरी सामान लेकर आज अपने अपने केंद्रों के लिए रवाना हो गई, जहां सुबह से मतदान होना है. कल को लेकर व्यापक तैयारी की गई है. 


आगरा लोकसभा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट को लेकर निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूर्ण कर ली है. आगरा लोकसभा क्षेत्र में कुल 550 मतदान केंद्र और 1760 मतदेय स्थल हैं, जबकि फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 1181 और 1935 मतदेय स्थल बनाए गए हैं. फतेहपुर सीकरी और आगरा लोकसभा सीट में कुल मतदान केंद्र 1731 और मतदेय स्थल 3695 हैं. दोनों सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू होगा.


आगरा में कितने मतदेय स्थल बनाए गए?


आगरा लोकसभा सीट पर संवेदनशील मतदान केंद्र की अगर बात करें तो यह संख्या 114 है और मतदेय स्थल 424 है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र मे संवेदनशील मतदान केंद्र 502 और मतदेय स्थल 786 है, जिन पर पैनी नजर रहेगी. मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी, जिससे मतदान को शांति पूर्ण संपन्न कराया जा सके.


आगरा लोकसभा सीट और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट मे संवेदनशील मतदान केंद्र पर विशेष तौर से सुरक्षा बलो की तैनाती की गई है. आगरा लोकसभा सीट पर 18 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि 128 सेक्टर मजिस्ट्रेट आगरा सीट पर तैनात रहेंगे. जो पूरी मतदान की प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. वहीं फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर 40 जोनल मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है, जबकि 236 सेक्टर मजिस्ट्रेट फतेहपुर सीकरी सीट पर तैनात किए गए हैं.


आगरा सीट पर मतदाताओं की संख्या कितनी है?


आगरा लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,757,040 है, जिसमें 950,105 पुरुष और 806,837 महिला हैं, जबकि 98 अन्य मतदाता हैं.न फतेहपुर सीकरी लोकसभासीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 1,794,747 हैं, जिसमें 969964 पुरुष , 824729 महिला और 54 अन्य मतदाता हैं. आगरा लोकसभा सीट पर नए मतदाताओं को अगर बात करें तो यह संख्या 21343 है. जो 18 से 19 वर्ष की आयु के मतदाता हैं.


मतदाता करेंगे अपने मत का प्रयोग


85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 9189 जबकि 100 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 6 है. फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 26678 है. 85 वर्ष की आयु से ऊपर के 5887 मतदाता है. कल 7 मई को आगरा और फतेहपुर सीकरी के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने सांसद का चुनाव करेंगे.


ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव ने क्यों अचानक बदल दिया सपा का यूपी चीफ? सामने आई ये वजह