UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में दो चरण के मतदान हो जाने के बाद समाजवादी पार्टी ने अचानक से अपने प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया है. समाजवादी पार्टी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की जगह श्याम लाल पाल को अध्यक्ष बनाया है.

Continues below advertisement

नरेश उत्तम पटेल उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. फतेहपुर सीट पर उनके नाम का ऐलान आखिरी दौर में हुआ और इसके एक हफ्ते के भीतर ही समाजवादी पार्टी ने अपना प्रदेश अध्यक्ष बदल दिया. सपा जिस पीडीए के फार्मूले को लेकर आगे चल रही है उसका यह नया दांव भी पीडीए के फॉर्मूले के तहत ही देखा जा रहा है.

कौन हैं श्याम लाल पाल?

Continues below advertisement

श्याम लाल पाल प्रयागराज के रहने वाले हैं. वे प्रयागराज की प्रतापपुर विधानसभा सीट के रहने वाले हैं .पेशे से को शिक्षाविद हैं और एक इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल के पद से रिटायर हुए हैं. पिछले लगभग 20 सालों से श्याम लाल समाजवादी पार्टी में हैं. नरेश उत्तम पटेल की कमेटी में प्रदेश उपाध्यक्ष थे. 2002 में अपना दल के टिकट पर प्रतापपुर सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़े थे पर चुनाव लड़ने के कुछ दिनों बाद ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे. वे समाजवादी पार्टी में अलग-अलग पदों पर रहकर लगातार काम कर रहे हैं.

इस सीट पर टिकी है अखिलेश यादव की नजर

वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद कहते हैं कि कन्नौज की अपनी सीट बचाने के लिए अखिलेश यादव ने यहां प्रदेश अध्यक्ष बदला है. हालांकि नरेश उत्तम पटेल की लोगों में कमजोर पकड़ भी इसका एक कारण है. नरेश पटेल की कार्यकर्ताओं में कमजोर पकड़ और मजबूत संगठन न होना भी एक कारण है. परवेज अहमद ने कहा कन्नौज लोकसभा से अखिलेश यादव लड़ रहे हैं और वहां पाल समाज का वोट अच्छा खासा है और वहां पाल समाज बीजेपी से नाराज चल रहा है, जिस कारण इस नए प्रदेश अध्यक्ष से अखिलेश यादव को कन्नौज की सीट पर अच्छा फायदा मिल सकता है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपनी पीडीए की लाइन को आगे बढ़ा रही है और पीडीए के ही एक नेता को उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.

ये भी पढ़ें: हाथी की चाल ने बदल ली पूर्वांचल की इस सीट पर चाल! अब चाचा भतीजे में होगी लड़ाई, BJP की राह हुई आसान?