Jaunpur Lok Sabha News: जौनपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्रीकला सिंह का टिकट कटने के बीच उनके पति धनंजय सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि टिकट वापस नहीं किया है बल्कि काटा गया है. धनंजय ने कहा कि मेरे साथ तो 2-3 बार हो चुका है लेकिन मेरी पत्नी श्रीकला के साथ ऐसा पहली बार हुआ है और वह आहत हैं. 


पूर्व सांसद ने कहा कि गलत हुआ.. आहत हैं मेरी पत्नी. ये मेरे लिए कोई आश्चर्यजनक नहीं है लेकिन मेरी पत्नी के लिए आहत करने वाली बात है.


सिंह ने कहा कि मैंने भी सुना कि मेरे ऊपर कोई दबाव है लेकिन बसपा मुझे कायदे से जानती है. बसपा के कोआर्डिनेटर खरवार के बयान के संदर्भ में सिंह ने कहा कि वह अभी नए नए आए होंगे इसलिए उन्हें जानकारी नहीं है. अपनी पार्टी को डिफेंड करने के और भी तरीके हैं लेकिन किसी को डीफेम नहीं करना चाहिए.


पूर्व सांसद ने आगे की सियासी रणनीति पर कहा कि अभी 2-3 दिन में हम बैठकर निर्णय करेंगे. अपने पुराने साथियों के साथ बैठकर हम आगे निर्णय लेंगे. जब तक राय मशविरा नहीं कर लेंगे तब तक कोई बात नहीं करेंगे. जिसको हम लोग चाहेंगे वही सांसद जाएगा जौनपुर से.


बसपा और बसपा चीफ से वार्ता के संदर्भ में धनंजय ने कहा कि आखिरी बार साल 2013 में मेरी मायावती से बात हुई थी. इस टिकट में भी मेरी कोई भूमिका नहीं थी. पत्नी से बात की थी. उन्हें अप्रोच कर के टिकट दिया गया. मैं तो जेल में था. किसी अन्य दल या नेता को समर्थन के सवाल पर कहा कि यह भविष्य का सवाल है. अभी हम अपने सभी लोगों के साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे. 


खुद को धोखेबाज बताए जाने पर धनंजय ने कहा कि कोई बचा है बसपा में... एक अकेली सीट जौनपुर है जहां बसपा चर्चा में है. बसपा की वजह से नहीं धनंजय सिंह की वजह से बसपा की चर्चा है.