UP Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने राहुल गांधी को रायबरेली सीट से प्रत्याशी बनाया है. जिसके बाद रायबरेली में सियासी तपिस बढ़ गई है. तो वहीं बीजेपी ने इस सीट से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. बीजेपी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भी दिनेश प्रताप सिंह पर दांव लगाया था, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी के सामने उनको हार का सामना करना पड़ा था.


दिनेश प्रताप सिंह एक बार फिर पूरी मजबूती से चुनाव लड़ते दिख रहे है, हालांकि इस बार उनके सामने सोनिया नहीं बल्कि उनके बेटे राहुल गांधी मैदान में हैं. दिनेश सिंह की जीत को सुनिश्चित करने के लिए बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है. प्रदेश संगठन से लेकर राष्ट्रीय संगठन और राष्ट्रीय नेताओं तक का कार्यक्रम रायबरेली में प्रस्तावित हो गया है.


बीजेपी ने झोंकी ताकत 


बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह की जीत के लिए प्रदेश संगठन से लेकर राष्ट्रीय संगठन तक के नेताओं को कार्यक्रम पर लगा दिया है. बीजेपी से अब तक जातीय समीकरण के हिसाब से प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और कई मंत्री यहां कार्यक्रम कर चुके हैं और आगे भी कई मंत्रियों के कार्यक्रम लगने वाले हैं. उसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह 12 मई को रायबरेली जाने वाले हैं और 13 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ का कार्यक्रम रायबरेली में लगा हुआ है. आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री मोदी का भी कार्यक्रम लगाने के लिए बीजेपी के लोग प्रयासरत हैं. इसमें मोदी का रोड शो या रायबरेली अमेठी की एक संयुक्त रैली की जनसभा यहां कराई जा सकती है.


राहुल-प्रियंका गांधी भी रण में 


बीजेपी के अलावा कांग्रेस पार्टी ने भी पूरी तरीके से रायबरेली और अमेठी के रण को जीतने के लिए अपनी ताकत झोंक दी है. प्रियंका गांधी लगातार मैदान में उतरी हुई हैं और 18 तक वह यहीं रहने वाली हैं. इसके साथ ही राहुल गांधी और अखिलेश यादव की संयुक्त जनसभा यहां होनी है. हालांकि इसको लेकर अभी स्थान तय नहीं हुआ है पर संभवतः 13 तारीख को राहुल गांधी रायबरेली पहुंच सकते हैं.


ये भी पढ़ें: 'लेबर कॉलोनियों पर इनकी नजर है', कानपुर में अखिलेश यादव ने क्यों कही ये बात