UP Lok Sabha Election 2024 Phase 2 Polling: देश में तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. यूपी में 10 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. इस बीच समाजवादी पार्टी के चीफ़ अखिलेश यादव के चचेरे भाई और जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक उर्फ़ अंशुल यादव ने मैनपुरी सीट को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी. 


सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव ने एबीपी न्यूज़ से कहा, ''मैनपुरी में पिछली बार से बड़ी जीत मिलेगी. इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी. समाजवादी पार्टी का बेहद अहम रोल होगा. इस चुनाव के बाद मोदी सरकार जाने वाली है.”


मैनपुरी पर सीट पर सपा का कब्जा


मैनपुरी सीट सपा का गढ़ रहा है. इस सीट पर फिलहाल सपा नेता डिंपल यादव का कब्जा है. वह यहां से मौजूदा सांसद हैं और सपा ने इस बार भी डिंपल यादव पर भरोसा जताया है. आज यानी सात मई को मैनपुरी सीट पर मतदान जारी है. यहां करीब एक बजे तक 38 फीसदी तक मतदान हुआ है. 


2019 के लोकसभा चुनाव में मुलायम सिंह यादव ने मैनपुरी सीट पर जीत दर्ज की थी. उनका निधन 2022 में होगया, जिसके बाद इस सीट पर उपचुनाव करवाया गया. इस दौरान सुपा ने डिंपल यादव को टिकट दिया और मैनपुरी की जनता ने डिंपल यादव को प्यार दिया और वह उपचुनाव में जीत दर्ज कर राज्यसभा पहुंची. डिंपल यादव को 2.88 लाख वोटों से जीत मिली थी. मैनपुरी सीट पर 1996 से सपा का कब्जा है. तो वहीं कांग्रेस को इस सीट पर पांच बार जीत मिली है. 


सपा के गढ़ में सेंध लगा पाएगी बीजेपी?


मैनपुरी सीट पर सबकी नजर है. इस सीट से बीजेपी की तरफ से जयवीर सिंह सपा नेता डिंपल यादव को टक्कर देने के लिए चुनावी मैदान में हैं. तो वहीं इस सीट पर बसपा ने शिव प्रसाद यादव को टिकट दिया है. इस सीट पर मतदाताओं की अधिक आबादी को देखते हुए मायावती की पार्टी बसपा ने इसी समुदाय के नेता को अपना उम्मीदवार बनाया है. 


ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल का बड़ा दावा, चुनाव में चलेगा इस बार जनता का हथौड़ा, बीजेपी होगी साफ