Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने आज हो रहे तीसरे चरण के चुनाव की वोटिंग को लेकर बड़ा दावा किया है.सपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने आज की वोटिंग वाली यूपी की सभी दस सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा है कि बीजेपी खोखले दावे कर रही है और वह चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रही है. जनता महंगाई - बेरोजगारी, पेपर लीक और नकली वैक्सीन से परेशान है.श्यामलाल पाल अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद आज पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे थे. प्रयागराज में पार्टी कार्यालय पर श्यामलाल पाल का जोरदार स्वागत किया गया.


 श्याम लाल पाल ने कहा है कि संविधान को सबसे बड़ा ग्रंथ मानने वाली यूपी की नब्बे फीसदी जनता इंडिया गठबंधन के साथ है.हताश और निराशा बीजेपी अब सांप्रदायिकता कर लोगों को धर्म के नाम पर बांटना चाह रही है.पाक साफ लोगों को टारगेट कर जेल भेजा जा रहा है.उन्हें फर्जी मुकदमों में फसाया जा रहा है.लेकिन जनता अब नौकरी का हिसाब चाहती है.पंद्रह-पंद्रह लाख रुपए खाते में आने का हिसाब चाहती है.महंगाई का हिसाब चाहती है और आबादी के हिसाब से अपनी हिस्सेदारी चाहती है. 


'बीजेपी सत्ता का खुलेआम कर रही दुरुपयोग'
श्याम लाल पाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी सत्ता का खुले आम दुरुपयोग कर रही है.लेकिन इस चुनाव में सरकारी तंत्र के बजाय जनता काम कर रही है.उनके मुताबिक जनता का हथौड़ा जब चलता है तो भाजपा जैसी पार्टियों साफ हो जाती हैं.श्यामलाल पाल ने कहा है कि बीएसपी अपने वजूद से भटक गई है.इसी वजह से लगातार कमजोर होती जा रही है.उसके फैसलों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता.लेकिन यह जरूर है कि प्रदेश और देश की 90 फ़ीसदी जनता PDA है.उन्होंने दावा किया कि एक सीट छोड़कर बाकी सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन ही चुनाव जीतेगा.श्यामलाल ने कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स देने के बाद वह कन्नौज के लिए रवाना हो गए. 


ये भी पढ़ें: IPS Transfer: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी में IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें- किसे मिली क्या जिम्मेदारी