सीएम योगी आदित्यनाथ नाथ की सरकार में पहले कार्यकाल में ऊर्जा मंत्री रहे पंडित श्रीकांत शर्मा के निजी सचिव अंकुश त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से मौजूद ऊर्जा मंत्री अरविंद शर्मा को टैग करते हुए एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने बिजली कटौती को लेकर उनसे फरियाद लगाई है. अंकुश त्रिपाठी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि "एके शर्मा जी पिछले दो दिनों से आधी रात को बत्ती गुल हो रही है. वो लखनऊ के राजभवन डिवीजन में.कृपया संज्ञान लें". वो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे पूछा "क्या इन्वर्टर ख़रीद लूँ? यह भी बतायें" . 


अंकुश त्रिपाठी ने ये पोस्ट 5 मई को की है. जानकारी के मुताबिक अंकुश त्रिपाठी लखनऊ के पॉश एरिया दैनिक जागरण चौराहे के पास रहते हैं जहां अमूमन बिजली अच्छी आती है और यहां बिजली लखनऊ के पॉश एरिया राज भवन डिविजन के फीडर से बिजली जाती है. पर पिछले कुछ दिनों से देर रात अचानक बिजली कट जाने से इस एरिया में रहने वाले लोगों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ रहा था जिससे परेशान होकर उन्होंने यह पोस्ट लिखी है.



इस विषय पर और विस्तृत जानकारी हमने अंकुश त्रिपाठी से लेनी चाहिए जिस पर वो तैयार नहीं हुए. हालांकि इस पोस्ट के बाद ऊर्जा विभाग अपनी नींद से जागा और उसने फिलहाल समस्या का समाधान कराया है और 6 तारीख को रात इस क्षेत्र वासियों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है.


योगी सरकार के पहले कार्यकाल में ऊर्जा विभाग ही था जहां श्रीकांत शर्मा के समय फोन और सोशल मीडिया पर आई समस्याओं का समाधान आसानी से हो जाता था. वहीं अंकुश के पोस्ट से यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या पूर्व मंत्री के लोगों की पैठ उस विभाग में इतनी कमजोर हो गई या संबंधित अधिकारी समस्याओं को इस कदर  नजर अंदाज कर रहे हैं कि विभाग से जुड़े लोगों को सार्वजनिक मंच पर अपनी समस्या लिखनी पड़ी.



इस समस्या का समाधान होने के बाद अंकुश त्रिपाठी ने दुबारा पोस्ट करते हुए लिखा है कि "ऊर्जा मंत्री की का आभार. समस्या का समाधान हो गया है. फिलहाल अभी आपूर्ति संबंधी कोई समस्या नहीं है. स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक अंडरग्राउंड केबल में फाल्ट की वजह से समस्या हुई थी."