UP Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव में दो चरणों का मतदान संपन्न हो गया है और अब लोकसभा चुनाव तीसरे चरण के मतदान की ओर आगे बढ़ रहा है. आगरा और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर तीसरे चरण यानी की 7 मई को मतदान होगा. जिसके चलते सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी अब प्रचार को धार देने में लगे हुए हैं. लोकसभा चुनाव के प्रचार में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं जिसके बाद जनता अपना फैसला ईवीएम में सुरक्षित कर देगी जिसके बाद परिणाम 4 जून को आएंगे. आगरा की फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट पर देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में बाह क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा में आए लोगों का हाथ जोड़कर और सर झुकाकर अभिवादन किया.


राजनाथ सिंह ने मंच से बोलते हुए कहा कि इस समय भारत का योग बदल रहा है, विश्व के मंच पर भारत की अपनी एक अलग पहचान बनकर सामने आई है, पहले अगर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत कुछ बोलता था तो कोई भी गंभीरता से नहीं लेता था, लेकिन अब भारत की एक-एक बात को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सुना जाता है और गंभीरता से लिया जाता है. उसकी वजह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की एक अलग पहचान बनाई है. पहले देश आतंकवाद से प्रभावित था, अब देश आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. आज का भारत घर में घुसकर मारता है. आज भारत में अंत्य आधुनिक हथियार बन रहे हैं.


रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कांग्रेस पर हमला
कोरोना काल में भारत ने दुनिया को वैक्सीन दी, यह संभवत हो पाया जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे. आज मैं बाह की धरती पर हूं और यह धरती अटल बिहारी वाजपेई की है. यहां से अटल बिहारी वाजपेई निकले और देश के प्रधानमंत्री बने. अटल बिहारी वाजपेई ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक ख्याति प्राप्त की. जब शौचालय बनाने की योजना सरकार ने बनाई तो विपक्षी हमारे ऊपर हंसते थे लेकिन हमने महिलाओं को इज्जत घर दिया , बीमारी की स्थिति में 5 लाख का मुफ्त इलाज की व्यवस्था की.


बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के बाह इलाके में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे. फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर के समर्थन में राजनाथ सिंह ने बाह क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. मंच से बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला , इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए, सन 1947 में महात्मा गांधी ने कहा था कि अब कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए, लेकिन उस समय कांग्रेस को भंग नहीं किया जा सका पर अब जनता कांग्रेस को खत्म कर रही है.


'कांग्रेस के राज्य में आखों में झोंकी जाती धूल'
कांग्रेस के सभी प्रधानमंत्री ने कहा था कि देश से गरीबी को हटाएंगे लेकिन हटा नहीं सके. कांग्रेस के राज्य में आंखों में धूल झोंकने का काम किया जाता था. आज सरकार सीधे देश में विकास के लिए काम कर रही है. पहले सरकार के खजाने से निकला पैसा लोगों तक नहीं पहुंच पाता था, अब सीधा लोगों के खाते में पैसा पहुंच रहा है, नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को विकसित और सुरक्षित बनाया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने देश को गरीबी से बाहर निकाल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अलग पहचान के रूप में भारत को स्थापित किया.


ये भी पढे़ं: Dhananjay Singh: जेल से रिहाई के बाद घर नहीं गए धनंजय सिंह, यहां लगाई हाजिरी, सामने आईं तस्वीरें