Dhananjay Singh Visited Kainchi Dham: जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह यूपी की बरेली सेंट्रल जेल से रिहा होते ही अपने घर जौनपुर नहीं गए हैं बल्कि उससे पहले उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने कैंची धाम में हाजिरी लगाई और बाबा नीम करौली के दर्शन किए. इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं. जहां धनंजय सिंह अपने समर्थकों के साथ कैंची धाम में दिखाई दे रहे हैं. 


इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद धनंजय सिंह को एक मई बुधवार की सुबह बरेली जेल से रिहा कर दिया गया था. धनंजय जब जेल से बाहर आए तो बड़ी संख्या में उनके समर्थक वहां पहुंचे थे, जिन्होंने उनका स्वागत किया. इसके बाद दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ धनंजय वहां से रवाना हुए और सीधा घर जाने की बजाय कैंची धाम पहुंचे जहां उन्होंने बाबा नीम करोली महाराज का आशीर्वाद लिया.


कैंची धाम पहुंचे धनंजय सिंह
नीम करोली महाराज के दर्शन करने के बाद धनंजय सिंह उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान कर गए. धनंजय सिंह ने नीम करोली महाराज के दरबार में पहुंचकर बाबा को धन्यवाद किया और कहा कि बाबा की कृपा से उनको झूठे मुकदमे में फंसाने की साजिश नाकाम हुई. बाबा नीम करोली महाराज से धनंजय सिंह ने अपनी पत्नी श्रीकला रेड्डी की विजय के लिए आशीर्वाद मांगा.




धनंजय सिंह ने कहा कि आज उनकी पत्नी ने नामांकन किया है. वो अपनी सज़ा पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगे. अगर सुप्रीम कोर्ट से उन्हें राहत मिली तो धनंजय सिंह अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे. नहीं तो पत्नी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे. जेल से बाहर आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "मेरी पत्नी बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रही है. मैं यहाँ से सीधा जौनपुर अपने क्षेत्र में जाऊंगा और उनके लिए प्रचार करूँगा."


बता दें कि धनंजय सिंह अपहरण और जबरन वसूली में मामले में 6 मार्च से यूपी की जौनपुर जेल में बंद थे, जिसके बाद बीते शनिवार को ही उन्हें बरेली जेल में शिफ़्ट किया गया था, हालांकि उसी दिन उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से भी जमानत मिल गई, हालांकि कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है जिसकी वजह से वो चुनाव नहीं लड़ पाएंगे.  


'अमेठी आना घर आने जैसा लगता है', कांग्रेस के असमंजस के बीच वायरल हुई राहुल गांधी की पोस्ट