UP News: कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पार्टी के आरोंप पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी प्रमुख और यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने पलटवार करते हुए ABP live से बातचीत में कहा कि - हमें याद होना चाहिए कि जब देश खतरे में था तो उस संकट से बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने इसी वैक्सीन की मदद से देश और प्रदेश को गंभीर आपदा से बचाने का प्रयास किया था और बचाया भी था. वैक्सीन का विरोध करने वाले यह वही लोग हैं जो भगवान राम का मंदिर बनाने के भी दुश्मन रहे हैं. यह नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने. देश में हो रहे विकास और बदलाव से यह लोग पूरी तरह परेशान है. ऐसी बातें विपक्ष के लोग हताश और निराश होकर बोल रहे हैं.


आरक्षण पर कांग्रेस पार्टी ने क्या किया ? -  ओमप्रकाश
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आरक्षण पर दिए गए बयान का बचाव करते हुए ओम प्रकाश राजभर ने एबीपी लाइव से कहा कि - लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी की सरकार थी क्या उन्होंने अल्पसंख्यकों के साथ न्याय किया है. सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू करने की चर्चा सपा प्रमुख अखिलेश यादव क्यों नहीं करते. मुद्दों की राजनीति यह लोग नहीं करते हैं केवल झूठ झपाट की राजनीति करके समाज को गुमराह करने का विपक्ष प्रयास कर रहा है.


PRD जवानों की पिटाई करने वाले फर्जी किन्नरों का पर्दाफाश, पुलिस ने 9 को दबोचा


रायबरेली अमेठी पर चुनाव लड़ने न लड़ने का फैसला उनका है !
वहीं रायबरेली अमेठी से प्रियंका राहुल गांधी के चुनाव लड़ने कों लेकर फंसे पेंच पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा की - यह उनका निर्णय है, उनको पता होगा कि क्या उचित है. इसके अलावा विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि  - एक व्यक्ति देश के विकास की बातें,  देश की उन्नति की बातें सहित अमन शांति और रोजगार की बात कर रहा है वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के लोगों को केवल विरोध दिखाई दे रहा है.


ये भी पढ़ें- कैसरगंज में बड़ा सियासी दांव चलने की तैयारी में BJP? रायबरेली पर सस्पेंस ने बढ़ाई टेंशन