UP Election 2022: यूपी में दिग्गजों का सारा जोर पश्चिमी यूपी के प्रचार पर है लेकिन पूर्वांचल में भी हलचल जारी है. समाजवादी पार्टी की सहयोगी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी SBSP की टिकटों को लेकर नाराजगी की खबरें सामने आ रही हैं. ओम प्रकाश राजभर का कहना है कि सब ठीक हो जाएगा. इस सवाल पर कि क्या सपा गठबंधन में क्या सब ठीक है? सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि फिलहाल थोड़ी बहुत किसी को नाराजगी हो सकती है लेकिन सब ठीक हो जाएगा. राजभर ने कहा कि अखिलेश जी पश्चिम में हैं और वापस आते ही बातचीत करके सब ठीक कर लेंगे. 


अपने कुल प्रत्याशियों की संख्या को लेकर ये कहा


राजभर ने कहा कि ये राजभर अति पिछड़ों का नेता है और चुनाव 85-15 यानी अगड़ा बनाम पिछड़ा की है. पिछड़े सपा गठबंधन के साथ हैं. राजभर का कहना है कि गृह मंत्री घर घर घूमकर कोरोना बांटने का काम कर रहे हैं लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इस सवाल पर कि इनकी पार्टी कुल कितने सीटों पर चुवान लड़ेगी, राजभर ने कहा कि हर चरण में हम नामों का एलान कर रहे हैं, 7वें चरण में जोड़कर बता देंगे कि कुल कितने उम्मीदवार हमने उतारे हैं.


पश्चिमी यूपी में मेरा कोई काम नहीं- राजभर


एबीपी न्यूज़ द्वारा राजभर से यह भी सवाल किया गया कि पश्चिमी यूपी में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ वे क्यों नहीं दिखाई दे रहे हैं, तो इसपर उन्होंने कहा कि वहां मेरा कोई काम नहीं है, वहां पर सबसे ज्यादा जयंत चौधरी और फिर अखिलेश यादव का काम है. गठबंधन से नाराजगी की खबरों को दरकिनार करते हुए राजभर ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है, जहां कई बर्तन होते हैं, तो उनके आपस में बजने की आवाज कभी-कभी आ जाती है, बस इतनी सी बात है.


यह भी पढ़ें-


UP Election 2022: आगरा की फतेहाबाद सीट पर दिलचस्प है मुकाबला, सपा उम्मीदवार रुपाली दीक्षित ने कही ये बात


UP Election 2022: समाजवादी पार्टी ने ट्विटर के ज़रिये किया समाजवादी कैंटीन का प्रचार, कहा- मिलेगी गरीब, श्रमिकों और बेघरों को सहायता