Agra Fatehabad Assembly Constituency: आगरा (Agra) की फतेहाबाद विधानसभा सीट (Fatehabad Assembly Constituency) से रुपाली दीक्षित (Rupali Dixit) समाजवादी पार्टी  (Samajwadi Party) की प्रत्याशी हैं और रोजाना क्षेत्र में जन सम्पर्क कर रही हैं. रुपाली दीक्षित को पर्चा भरने से कुछ दिन पहले ही सपा का टिकट मिला था और अब रुपाली सपा प्रत्याशी के तौर पर जनता के बीच जाकर अपनी बात कह रही हैं. बेहद कम समय में टिकट मिलने पर रुपाली दीक्षित ने कहा कि ''अखिलेश यादव का एक नारा है नई हवा है, नई सपा है. अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने देखा कि मैं शिक्षित हूं, युवा हूं और लगातार क्षेत्र से जुड़ी हुई हूं इसीलिए सपा से मुझे टिकट दिया गया है.'' 


मिल रहा है लोगों का स्नेह 
रुपाली दीक्षित ने कहा कि, ''क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी छोटेलाल वर्मा (Chhotelal Verma) ने ब्राह्मण समाज और क्षेत्रीय समाज को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था जिससे पूरा समाज अपमानित हुआ था. ये बात मैंने अखिलेश यादव को बताई थी, मैं चुनाव में अपने मनोबल के साथ आगे बढ़ रही हूं, भाजपा प्रत्याशी के पास अनुभव है, वो पुराने नेता हैं, ये मेरा पहला चुनाव है बावजूद इसके मुझे लोगो का प्यार और स्नेह मिल रहा है.''


लोग कर रहे हैं सपोर्ट 
रुपाली दीक्षित ने कहा कि ''क्षेत्र में जो भी विधायक हुआ उसको महिलाओं ने कभी देखा नहीं, बस पति ने जैसा कहा वहां वोट डाल दिया. मैं घर-घर जा कर महिलाओं से मिल रही हूं तो अब महिलाओं को पता है कि उनका प्रत्याशी है. क्षेत्र की महिलाओं, युवाओं, किसानों सभी का समर्थन मिल रहा है. क्षेत्र के जो युवा बाहर पढ़ रहे हैं या जॉब कर रहे है उनके फोन आते हैं, कहते हैं दीदी हम वोट देने इस बार जरूर आएंगे आप शिक्षित हैं, पहले तो वही सब लोग विधायक बनते थे.''


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: मुजफ्फरनगर की इस हॉट सीट पर रोचक है मुकाबला, जाट और मुस्लिम वोट बैंक पर है उम्मीदवारों की नजर


UP Election 2022 : अरबपति हैं रामपुर के नवाब काजिम अली खान, जानिए उनके खजाने में कितनी धन-दौलत है