UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि देश अभी संविधान के अनुसार नहीं चल रहा है. संविधान के अनुसार नहीं चलने के कारण हमारा देश पिछड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा न तो हमारे देश में गरीबी हटी न ही भ्रष्टाचार. भ्रष्टाचार बढ़ता ही चला गया. शिवपाल यादव ने कहा कि लोगों को संविधान के अनुसार न्याय नहीं मिल रहा है. उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि संविधान के साथ-साथ भगवान की कस सबने खाई है लेकिन संविधान के अनुसार चल नहीं रहे हैं.


एक हफ्ते में होगा सपा के साथ गठबंधन पर फैसला
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन या विलय को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर इसका फैसला होगा और सबको इसकी सूचना दे दी जाएगी. शिवपाल सिंह यादव ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि प्रसपा के सामाजिक परिवर्तन रथ ने उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों का दौरा कर लिया है. विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को पूरे प्रदेश से समर्थन मिल रहा है. शिवपाल ने कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी या किसी और पार्टी के साथ गठबंधन और विलय को लेकर उनका फैसला एक हफ्ते बाद सबके सामने आ जाएगा. शिवपाल ने कहा कि सारी बातें हो चुकी है एक हफ्ते बाद हमारी तरफ से गठबंधन या विलय को लेकर तस्वीर साफ हो जाएगी.


ओवैसी बीजेपी को फायदा पहुंचाने में लगे हुए हैं
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कहा कि अभी हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. विधानसभा चुनाव आते ही ओवैसी मैदान में आ जाते हैं और भारतीय जनता पार्टी का फायदा करने में लग जाते हैं. जबकि समझदार वोटरों को यह समझना चाहिए कि ऐसे दल और भारतीय जनता पार्टी एक ही हैं. इनके बहकावे में नहीं आना चाहिए, सभी लोग अपने हिसाब से अपने दिल की सुनें और सही पार्टी को ही वोट दें.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: सपा ने लॉन्च किया चुनावी गाना यूपी में 'खेला होइबे खदेड़ा होइबे', मध्य और पूर्वी यूपी के मतदाताओं को साधने की है कोशिश


Lucknow: यूपी कांग्रेस ने की 15 दिवसीय सदस्यता अभियान की शुरुआत, इन लोगों ने ली पार्टी की सदस्यता