UP Elections: वाराणसी में इसबार के विधानसभा चुनाव में बूथ की महत्ता कुछ ज्यादा दिखाई दे रही है. हर दल बूथ मजबूत करने की रणनीति में है लेकिन बीजेपी अपने पुराने पैतरे को और भी मजबूत करके चुनावी विजय का प्लान तैयार कर रही है इसे लेकर आज जौनपुर में बूथ अध्यक्षो का सम्मेलन होने वाला है. आज इस सम्मेलन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह देंगे बूथ अध्यक्षो को जीत का चुनावी मन्त्र देंगे. आज काशी क्षेत्र के लिए अहम है जौनपुर जनपद के टीडी कालेज में बीजेपी के बूथ अध्यक्षो का सम्मेलन होने जा रहा है इस सम्मेलन में केंद्रीय रक्षा मंत्री 29500 बूथ अध्यक्षो को संबोधित कर आने वाले चुनाव की जीत का मंत्र देंगे.


काशी में जीत की बनेगी योजना
जौनपुर में आज विधान सभा 2022 का खाका तैयार होगा बीजेपी के बूथ अध्यक्षो को केंद्रीय रक्षा मंत्री जीत का मंत्र देंगे. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहने वाले है.  बीजेपी आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अब कमर कस चुकी है बूथ अध्यक्षो को जौनपुर पहुंचाने के लिए 1 हजार वाहन लगाए गए हैं पूरे काशी क्षेत्र के 14 जिले और दो महानगर यानी 16 जिलों पदाधिकारी वाहनों से जौनपुर पहुंचेंगे


2017 में बैठक ने पहुंचाया था फायदा
यूपी की 33 फीसदी सीटें पूर्वांचल में हैं और काशी क्षेत्र के ज्यादातर जिले पूर्वांचल को भी छूते हैं काशी क्षेत्र में ही प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी पड़ता है. लिहाजा इन सीट पर सबकी नजर है 2017 विधान सभा से पहले वर्तमान गृहमंत्री अमित शाह ने जौनपुर में ही बूथ स्तर की बैठक ली थी और 2017 विधानसभा में पूर्वांचल और आस पास की 115 सीट पर विजय पाकर जबरदस्त जीत हासिल हुई थी अब एक बार फिर से बैठक यहीं हो रही है और माना ये जा रहा है कि इस बैठक से पिछली बार से भी ज्यादा सीट पर विजय पाने का लक्ष्य है.