फैमिली के साथ छुट्टी पर जाने या हेड ऑफिस में जरूरी मीटिंग अटेंड करने के लिए ट्रेन को सबसे सस्ता और सुलभ साधन माना जाता है. हालांकि, ट्रेन में रिजर्वेशन न मिलने या फिर लंबी वेटिंग और जाम में फंसकर ट्रेन छूट जाने का रिस्क ज्यादा होता है. लेकिन अब घबराने या परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. यूपी परिवहन निगम ने ट्रेनों के टाइम टेबल के मुताबिक एसी बसें चलाने का निर्णय लिया है. यानि चारबाग रेलवे स्टेशन से निकलने वाली हर ट्रेन के आधे घंटे बाद आलमबाग बस टर्मिनल से यात्रियों को बसें मिलेंगी. अगर किसी की ट्रेन छूट जाती है तो वह अपना सफर बस से तय कर सकता है.


1 दिसंबर से मिलेगी सुविधा
परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस का कहना है कि यूपी की राजधानी लखनऊ के अलावा प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, गोरखपुर, झांसी, प्रतापगढ़ रूट के साथ ही दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब और बिहार रूट की चुनिंदा ट्रेनों का टाइम टेबल देखा जा रहा है. इन सभी रूटों पर यात्रा के लिए आलमबाग अंतर्राज्यीय बस अड्डे से बसें मिलेंगी. उन्होंने बताया कि सभी रूट और टाइम टेबल देखे जा रहे हैं. यह रूट और टाइम टेबल चारबाग और लखनऊ जंक्शन पर प्रदर्शित भी किए जाएंगे. अगर ट्रेन में किसी यात्री को सीट नहीं मिलती है तो वह परिवहन निगम की वेबसाइट पर जाकर तत्काल अपनी सीट रोडवेज बस में बुक करा सकता है. परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन के यात्रियों को बस से सफर करने की सुविधा 1 दिसंबर से देने की तैयारी की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Mathura News: भेलपुरी बेचने वाले ने 300 लोगों को लगाया पांच करोड़ का 'चूना', ऐसे करता था ठगी


UP News: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, लखनऊ पुलिस ने दर्ज की FIR