UP Assembly Election 2022: केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर बागपत के सिखेड़ा गांव पहुंचे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सांसद खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं और आयोजन पर सपा के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अंगुली उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव दंगे कराते हैं और हम दंगल कराते हैं. देश में ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ी खेलों में पदक जीतते हैं, अमीरों के बच्चे नहीं. गरीबों के बच्चे खेलों में पदकों की भूख को मिटाकर नाम कमाते हैं. उन्होंने वादा किया कि ऐसी स्पर्धाओं से जीते खिलाड़ियों को साई (SAI) के कोच से ट्रेनिंग दिलाकर तराशा जाएगा. ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को तैयार कराकर देश के लिए खिलाया जाएगा. उन्होंने ओलिंपिक में रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया की युवाओं का मनोबल बढ़ाने पर प्रशंसा की.


अनुराग ठाकुर ने खेल को बढ़ावा देने पर बागपत के सांसद सतपाल सिंह की शान में कसीदे पढ़े. उन्होंने कहा कि लोकप्रिय सांसद ने खेलों के आयोजन में खुद आप को पूरी तरह समर्पित कर दिया. उन्होंने सांसद खेल स्पर्धा के माध्यम से ऐसे टूर्नामेंट का आयोजन कराया जहां पर प्रतिभागियों को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है. आपने स्वयं देखा कि सैकड़ों खिलाड़ियों ने कुश्ती में भाग लिया. इस तरह से भाजपा के सांसद की पहल से देशभर में खेलों को बढ़ावा मिल रहा है और खिलाड़ियों की प्रतिभा को पहचानने का काम हो रहा है. उन्होंने वादा किया कि जो खिलाड़ी फाइनल में आएंगे उनको प्रदेश स्तर पर कैंप में प्रशिक्षण मिलेगा और इस तरह हम कोने-कोने से लाखों खिलाड़ियों को पाएंगे. आयोजन अपने आप में एक शुरुआत है जिसने प्रदेश भर में खेलों के प्रति एक वातावरण खड़ा किया है.


उन्होंने बताया कि निश्चित तौर पर खेलो इंडिया यूथ गेम, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम के 11 टूर्नामेंट में 6 से 7-7 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय स्तर पर इसके अलावा सभी राज्यों में नेशनल सेंटर एक्सीलेंस और स्टेट सेंटर एक्सीलेंस का निर्माण कर चलाने का काम किया गया ताकि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाया जा सके. खिलाड़ियों के रहने, खाने पीने- की पॉकेट मनी भारत सरकार की तरफ से मिलती है ताकि खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग मिल सके. उन्होंने कहा कि एक तरफ हम खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं, दूसरी तरफ अखिलेश यादव खेलों का विरोध कर रहे हैं. अनुराग ने आरोप लगाया कि जिनकी सरकार में दंगे होते थे आज दंगल का विरोध कर रहे हैं. इसलिए मैं उत्तर प्रदेश की जनता से पूछना चाहता हूं कि दंगे वाले चाहिए या दंगल करवाने वाले. उन्होंने कहा कि अपना रास्ता बदलने का हर किसी को एक अवसर मिलता है. अगर युवाओं को खेल का रास्ता मिले तो मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकते हैं, राष्ट्र निर्माण में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन अगर गलत रास्ते पर चले जाएं तो उसको खो देते हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि युवा खेलों में भी आगे आएं.


ABP C Voter Snap Poll: जेवर एयरपोर्ट भूमिपूजन से BJP को UP चुनाव में फायदा होगा? जानिए क्या कहती है जनता


ABP C-Voter 2022 Snap Poll: कृषि कानून वापस लेने से बीजेपी को फायदा या नुकसान ? जानिए लोगों ने क्या कहा