ABP C-Voter 2022 Election Survey: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में सत्ता पर काबिज सरकार उद्घाटन और निर्माण कार्यों का शिलान्यास कर सियासी जमीन मजबूत करने जुटी में है. इसी के मद्देनजर बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी यूपी को जेवर एयरपोर्ट की सौगात दी. उन्होंने जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भूमिपूजन किया. जेवर एयरपोर्ट भूमिपूजन से बीजेपी को चुनाव में कितना फायदा मिलेगा? इस पर जनता का क्या मूड है, इसे लेकर एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया है, जिसके आंकड़े इस प्रकार हैं-
जेवर एयरपोर्ट भूमिपूजन से बीजेपी को फायदा?हां- 54नहीं- 46
वहीं, यूपी में होने वाले चुनाव में किस पार्टी को कितना प्रतिशत वोट मिल सकता है, इसे लेकर भी एबीपी न्यूज़ ने सी-वोटर के साथ मिलकर सर्वे किया. इस सर्वे के आकंड़े के मुताबिक, यूपी चुनाव में सबसे ज्यादा वोट बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को मिलता दिख रहा है. सी-वोटर के सर्वे में बीजेपी+ को 40 फीसदी तक वोट मिलता दिख रहा है.
वहीं, समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी दलों को 32 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. बहुजन समाज पार्टी (BSP) को 14 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस को इस बार यूपी चुनाव में 8 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है. इसके अलावा अन्य को 6 फीसदी वोट मिल सकता है. आंकड़े इस प्रकार हैं-
यूपी में किसे कितने वोट?
कुल सीट-403C VOTER का सर्वे
BJP+ 40%SP+ 32 %BSP 14%कांग्रेस- 8%अन्य-6%
यूपी में किसे कितने वोट ?
कुल सीट-403C VOTER का सर्वे
20 नवंबर आज BJP+ 40% 40%SP+ 32 % 32%BSP 15% 14%कांग्रेस- 7% 8% अन्य- 6% 6%
नोट: उत्तर प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य का राजनीतिक तापमान बेहद गर्म है. abp न्यूज के लिए CVOTER ने साप्ताहिक सर्वे के जरिये यूपी की जनता का मूड जाना है. इस सर्वे में यूपी के 2 हज़ार 456 लोगों ने हिस्सा लिया है. सर्वे 18 से 24 नवंबर के बीच का है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस तीन से प्लस माइनस 5% है.