Sisamau By Polls 2024: कानपुर की सीसामऊ सीट पर उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने के लिए योगी सरकार के मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कानपुर में निषाद समुदाय के लोगों बीच बैठक की. इसके साथ ही उन्हें उनके अधिकार और सरकार की योजनाओं की याद दिलाई. मंत्री संजय निषाद ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जालीदार टोपीवालों के भरोसे विपक्ष रहता है, लेकिन बीजेपी यूपी की सभी सीटें जीत रही है.

Continues below advertisement

संजय निषाद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब विपक्ष सत्ता में आएगा तो तलवार से त्यौहार मानेगा लेकिन जब बीजेपी आएगी तो व्यवहार से त्यौहार मनाया जाएगा. मंत्री संजय निषाद ने कहा हम एक रहेंगे तो नेक रहेंगे. सपा, बसपा, कांग्रेस के समय में लोग बाटे जाते थे. हिन्दू मुस्लिम दंगे इन्हीं की सरकार में हुए हैं हम तो जोड़ने का काम कर रहे हैं.

चुनाव तारीखों के बढ़ाए जाने पर अखिलेश यादव के आरोपों पर संजय निषाद ने कहा कि, सपा की सरकार में चुनाव आयोग को प्रभावित किया जाता होगा, चुनाव आयोग के लिए मर्यादित भाषा का प्रयोग किया जाना चाहिए. विपक्ष को हिंदुओं के त्यौहारों से कोई वास्ता नहीं है, उन्हें त्यौहार रास नहीं आते हैं. सपा की प्रत्याशी नसीम सोलंकी को लेकर कहा कि विपक्ष धर्म की राजनीति करता है, धर्म को राजनीति से जोड़ने का काम किया जाता है लेकिन हम धर्म को धर्म और राजनीति  को राजनीति से देखते हैं.

Continues below advertisement

निषाद समाज के लोगों को किया एकजुटफिलहाल संजय निषाद ने सीसामऊ सीट पर गंगा एक किनारे बसे मछुवारों और निषाद समाज के लोगों को एक जुट कर बीजेपी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने कि कवायत में हैं. कानपुर में सीसामऊ सीट पर बीजेपी हर वर्ग को साधने की जुगत में लगी है जिसके चलते अब निषाद समुदाय को पाले में करने के लिए बीजेपी ने अपने यूपी के मंत्री और निषाद समुदाय के नेता संजय निषाद को कानपुर भेजा है.

ये भी पढ़ें: लखनऊ को योगी सरकार से मिलेगा बड़ा तोहफा, इस रूट पर चलेगी डबल डेकर, जानें- किराया और सब कुछ