Agra News Today: अहमदाबाद आगरा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लगने की घटना का जीआरपी पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में जीआरपी पुलिस ने दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जीआरपी ने चेकिंग के दौरान आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से दोनों को गिरफ्तार किया है. 

Continues below advertisement

पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप और 20 जले हुए पैन बरामद हुआ है. बीते 25 अक्टूबर को शातिरों ने स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन से बैग चोरी किया था. बैग में से लैपटॉप और अन्य सामान निकाल लिया था. दोनों आरोपियों ने सामान निकालने के बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी अहमदाबाद आगरा एक्सप्रेस के टॉयलेट में बैग में आग लगा दिया. 

चोरी के बैग में लगाई थी आगअहमदाबाद आगरा एक्सप्रेस के टॉयलेट से उठी आग की चिंगारी के कारण पूरे डिब्बे में आग फैल गई थी. आग देखकर मौके पर हड़कंप मच गया. जीआरपी ने खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर चोर हैं और आगरा और मथुरा में चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. जीआरपी पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए शातिर चोरों का आपराधिक इतिहास है. 

Continues below advertisement

इस घटनाक्रम का खुलासा करते हुए आगरा कैंट सीओ जीआरपी एन एच नकवी ने बताया कि बीते 25 अक्तूबर को अहमदाबाद आगरा एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में आग लग गई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की गई तो एक व्यक्ति खड़ी ट्रेन से बाहर आता हुआ दिखाई पड़ा.

जीआरपी पुलिस ने क्या कहा?आगरा कैंट सीओ जीआरपी एन एच नकवी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से पूरी जांच की गई तो मामला खुलासा हो गया. उन्होंने बताया कि चेकिंग के दौरान दोनों शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इन दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है. 

आगरा कैंट सीओ जीआरपी एन एच नकवी ने बताया कि आरोपियों ने चोरी किए गए एक बैग में आग लगा दी थी. यह चोर आगरा और मथुरा में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

ये भी पढ़ें: बहराइच हिंसा: बुलडोजर एक्शन पर याचिकाकर्ताओं को मिली राहत , 11 नवंबर को अगली सुनवाई