Lucknow News: लखनऊवासी अब डबल डेकर बस का आनंद लेंगे. छठ के बाद लखनऊ में डबल डेकर बस की शुरुआत हो रही है. यह डबल डेकर बस मुंबई से लखनऊ पहुंची है. इसका लखनऊ में संचालन 9 नवंबर से शुरू होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोमती नगर स्थित यूपी दर्शन पार्क के इस बस को हरी झंडी दिखाकर इसको शुरू कर सकते हैं. इस बाबत नगरीय परिवहन निदेशालय की तरफ से कम से समय भी मांगा गया है वहीं इस बस के संचालन के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और लेसा से रूट क्लियरेन्स मिल गया है.

Continues below advertisement

तय हुए रूट के मुताबिक अभी है बस लखनऊ के कमता तिराहे से शहीद पथ होते हुए अमौसी मोड तक जाएगी, इस रूट पर ट्रायल रन पूरा हो चुका है वहीं नवंबर महीने के आखिरी तक दूसरे रूट पर भी ट्रायल रन हो जाएगा,  जिस दूसरे रूट पर यह बस इसके बाद चलेगी वह रूट दुबग्गा से कमता वाया आईआईएम, टेढ़ी पुलिया, मुंशी पुलिया, रिंग रोड होकर पॉलिटेक्निक चौराहे तक संचालन की योजना है.

कितना होगा किराया?इस बस में अभी न्यूनतम किराया ₹20 और अधिकतम किराया ₹80 रखने पर विचार चल रहा है.  इस बस का चार्जिंग पॉइंट विराज खंड बस स्टॉपेज पर बनाया गया है. इस बस में यात्री पीछे के गेट से चढ़ेंगे और आगे के गेट से उतरेंगे. वहीं पहली मंजिल पर पहुंचने के बाद अंदर आठ जीने से चढ़कर दूसरी मंजिल पर पहुंचा जा सकेगा.

Continues below advertisement

कटेहरी उपचुनाव में गड़बड़ी की आशंका? शिवपाल यादव ने सपा कार्यकर्ताओं से कहा- 20 नवंबर को...

आपको बता दें कि इस डबल डेकर ई बस की चौड़ाई लगभग 9 फुट, लंबाई 35 फुट और ऊंचाई 25 फीट है .इस कारण कई जगहों पर यू टर्न लेने में दिक्कत आ सकती है. इस कारण सकरे रोड पर इसको ले जाने पर फिलहाल मनाही है . जिन सड़कों पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है वहां भी अभी इस बस को ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है .अभी जिस रूट पर इस बस का संचालन होना है वहां कामता से अमौसी तक रूट क्लियर करने में 80 से अधिक जगहों पर डालियां व टहनियों को छांटा गया है.