UP Breaking News Live: महाराष्ट्र में सियासी तकरार लगातार बढ़ती जा रही है. अब दोनों गुटों के बीच की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है. विधानसभा के उपसभापति को विधायकों के खिलाफ अयोग्यता की कार्रवाई से रोकने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को सुनवाई होगी. अजय चौधरी के विधायक दल का नेता बनाए जाने को भी चुनौती दी. उप सभापति द्वारा जारी किए गए नोटिस को भी चुनौती दी है. 


वहीं एकनाथ शिंदे समेत शिवसेना के बागी 16 विधायकों को रविवार को शाम 5.30 बजे महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर को अपना जवाब देना है. डिप्टी स्पीकर ने विधायकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. नोटिस में कहा गया है कि क्यों न आपकी सदस्यता रद्द कर दी जाए? दरअसल, शिवसेना ने 16 बागी विधायकों के सदस्यता रद्द करने की अर्जी शुक्रवार को डिप्टी स्पीकर को दी थी.


महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस के कमिश्नर को चिट्ठी लिखकर एकनाथ शिंदे गुट के विधायकों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं. रविवार को ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को उनकी सुरक्षा में तैनात किया गया. हाल ही में तक़रीबन 15 बाग़ी विधायकों के घर पर विरोध प्रदर्शन हुआ है जिसके बाद सभी के घरों पर सीआरपीएफ़ को तैनात किया है.


सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ और पूर्व आईपीएस आरबी श्रीकुमार को कोर्ट ने 2 जुलाई तक के लिए गुजरात पुलिस की रिमांड पर भेज दिया गया है. अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने 14 दिन की रिमांड की मांग की थी. रविवार को अहमदाबाद के घीकाटा स्थित एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेस 11 नंबर की कोर्ट में सुनवाई हुई. 1 जुलाई को रथयात्रा होने की वजह से 2 जुलाई तक रिमांड पर भेजा गया.


प्रयागराज में 10 जून को हुई हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद पंप के घर पर बुलडोजर चलाए जाने के मामले में पंप की पत्नी परवीन फातिमा की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी. जस्टिस सुनीता अग्रवाल और जस्टिस विक्रम चौहान की डिवीजन बेंच में सुनवाई होगी. सुबह 11:00 बजे के करीब सुनवाई होने की उम्मीद है. परवीन फातिमा ने सरकारी अमले पर गलत और मनमाने तरीके से बुलडोजर चलाकर मकान गिराए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मकान उनके नाम था जबकि नोटिस उनके पति जावेद पंप के नाम जारी की गई थी. 


राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद कृष्ण कुटीर के निवासियों से मिलने और उनसे परस्‍पर बातचीत करने के लिए आज वृंदावन (उत्तर प्रदेश) का दौरा करेंगे.