बलिया जिले की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है सिकंदरपुर. मुस्लिम और पिछड़ी जातियों की संख्या ज्यादा है. राजभर वोटर्स की संख्या भी ठीक-ठाक है. अबकि बार समाजवादी पार्टी का ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से गठबंधन हुआ है. यह तो परिणाम के बाद पता चलेगा कि दोनों दलों के नेता तो मिल गये उनके कोर वोटर्स मिले या नहीं. यह सीट बीजेपी ने पहली बार 2017 के चुनाव में जीती. इससे पहले उसे यहां से जीत का स्वाद नहीं मिला था.


सिकंदरपुर सीट पर 2017 के नतीजे



  • भाजपा के संजय यादव को 70 हजार वोट

  • सपा से जियाउद्दीन को सिर्फ 46 हजार वोट

  • बसपा के राजनारायण को 35 हजार वोट मिले

  • जन अधिकार पार्टी लड़ी थी, 22 सौ वोट मिले

  • छोटी-छोटी पार्टियों को 10 हजार से ज्यादा वोट


सिकंदरपुर सीट पर 2012 के नतीजे



  • सपा के जियाउद्दीन जीते, 58 हजार वोट मिले

  • बसपा के चंद्र भूषण राजभर को 30 हजार वोट

  • कांग्रेस के राजधारी को 25 हजार से ज्यादा वोट

  • सुभासपा के विनोद तिवारी चौथे नंबर पर रहे

  • सुहेलदेव भासपा को 22 हजार से ज्यादा वोट


सिकंदरपुर सीट का इतिहास



  • 2017 में पहली बार भाजपा को जीत मिली

  • 1993, 2002 और 2012 में सपा जीती थी

  • 2007 में सिर्फ एक बार बसपा जीत पाई

  • 1991 में आखिरी बार कांग्रेस जीती थी

  • 1996 में सोशल एक्शन पार्टी को जीत मिली थी


यहभी  पढ़ें


UP Election 2022: बलिया की बांसडीह सीट बीजेपी के लिए पहेली क्यों बनी हुई है?


UP Election 2022: सिकंदरपुर में क्या ओमप्रकाश राजभर बिगाड़ देंगे बीजेपी का खेल, सियासी अंकगणित का इशारा समझिए?