समाजवादी पार्टी छोड़कर आने वाली अपर्णा बिष्ट यादव को बीजेपी ने चुनाव प्रचार में उतार दिया है. राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में उन्होंने चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके ससुर और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद दिया, उसी तरह आप सब बीजेपी को आशीर्वाद दीजिए जिससे प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बन सके. 


मुलायम सिंह यादव की तरह आशीर्वाद देने की अपील


अपर्णा यादव ने बाराबंकी जिले में सदर विधानसभा प्रत्याशी अरविंद मौर्य के नामांकन से पहले दो सभाओं को संबोधित किया और जनसंपर्क किया. जनसभा में अपर्णा यादव ने कहा कि जिस तरह से नेताजी मुलायम सिंह यादव ने पीएम मोदी को आशीर्वाद दिया और उसके बाद एक बार फिर देश में मोदी सरकार बनी. उसी तरह आप सब भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दीजिए, जिससे उत्तर प्रदेश में एक बार फिर योगी आदित्यनाथ की सरकार बन सके. 


UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए काफी हंगामेदार रहेगा शुक्रवार, जानिए कौन नेता किस शहर में करेगा चुनाव प्रचार


एक दूसरी जनसभा में अपर्णा यादव ने कहा कि यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश का सबसे ज्यादा विकास किया है. भारतीय जनता पार्टी ही वह पार्टी है, जिसने देश में संस्कारों को दोबारा जीवित किया है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी भारतीय जनता पार्टी को ज्यादा से ज्यादा समर्थन दें और सरकार बनवाएं. 


पीएम और सीएम की तारीफ


अपर्णा यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ के कामों की सराहना करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने जनता को फ्री वैक्सीन की सुविधा दी है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस तरह से एक साधक का जीवन जी कर प्रदेश की जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं, उस तरह देश में कोई भी नेता काम नहीं करता. 


UP Election 2022: जानिए, पहले चरण में किस पार्टी के उम्मीदवार के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति और कौन है सबसे गरीब


समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव पिछले महीने सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं. उन्होंने 2017 में सपा के टिकट पर लखनऊ कैंट सीट से चुनाव भी लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस बार फिर उनके लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ने की संभावना थी. लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है.