उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज का दिन काफी गहमागहमी वाला रहने वाला है. बीजेपी, समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव प्रचार करेंगे. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में पर्चा दाखिल करेंगे, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ताजनगरी आगरा में प्रचार करेंगे तो बसपा सुप्रीमो मायावती अमरोहा में जनसभा करेंगी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का दिल्ली से सटे गाजियाबाद में रोड शो का कार्यक्रम है. 


योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में दाखिल करेंगे पर्चा
  
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय शिक्षा मंत्री और बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह एक जनसभा को संबोधित करेंगे. यह जनसभा महाराणा प्रताप इंटर कालेज में आयोजित की गई है. इसमें शहर के विभिन्न वर्गों के चुने हुए एक हजार प्रतिनिधि शामिल होंगे. इनमें शिक्षाविद, चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, व्यापारी, अधिवक्ता समेत विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि होंगे. 


UP Election 2022: सीएम योगी पर AIMIM प्रमुख का पलटवार, कहा- जो गर्मी ओवैसी ने पैदा की वो...


विधानसभा चुनाव के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पूरी तरह से उतर चुके हैं. उन्होंने 31 जनवरी को यूपी के पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 5 जिलों वर्चुअल रैली की थी. अब शुक्रवार को वो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पांच जिलों मेरठ, गाजियाबद, अलीगढ़, हापुड़ और गौतम बुद्धनगर की जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे. इसके जरिए प्रधानमंत्री मोदी 4 जिलों की 23 विधानसभा सीटों की जनता से जुड़ेगें. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल रैली


प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैली के लिए इन पांच जिलों की 122 जगहों पर एलईडी लगाई जाएंगी. प्रधानमंत्री के इस संवाद को फेसबुक, यू ट्यूब, ट्वीटर सहित अन्य प्लेटफार्म के जरिए भी मतदाताओं तक पहुंचाया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6, 7 और 10 फरवरी को को भी वर्चुअल रैलियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली होगी. 


बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में आए स्वामी प्रसाद मौर्या शुक्रवार को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ताजनगरी में चुनाव प्रचार करेंगे. वो आगरा फतेहाबाद विधानसभा में प्रत्याशी रूपाली दीक्षित के समर्थन में करेंगे मतदान की अपील. वो आगरा में एक प्रेस काफ्रेंस करेंगे इसके बाद वो जनसंपर्क और जनसभा भी करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन दोपहर 12 बजे ताज कंवेशन में किया गया है. 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गाजियाबाद में करेंगी रोड शो
 
वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गाजियाबाद के विजयनगर में सुबह 11 बदे एचपी पैट्रोल पंप बागू होते हुए तिगरी गोल चक्कर तक डोर टू डोर प्रचार करेंगी.


UP Eelction 2022: चुनाव से ठीक पहले क्यों लगा शिवपाल यादव के दफ्तर पर ताला, क्या पार्टी के अंदर है कुछ गड़बड़?


वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का शुक्रवार को जालौन, उरई और कानपुर देहात का दौरा करेंगे. इस दौरान वो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. 


वहीं बसपा सुप्रीमो और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती शुक्रवार को अमरोहा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. बसपा सुप्रीमो मायावती हेलीकॉप्टर से जोई के मैदान में पहुंचेंगीं. उनकी जनसभा इसी मैदान में आयोजित की गई है. इस दौरान वो अमरोहा से मुरादाबाद मंडल के सभी पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगी.