Kanpur Dehat Crime: विधानसभा चुनाव से पहले अराजक तत्वों और आपत्तिजनक सामग्री पर नजर रखनेवाली पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है. कानपुर देहात में एसओजी टीम ने पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर की सूचना पर हथियार बरामदगी के साथ अपराधी को पकड़ा है. अपराधी गैंगस्टर की धारा में नामजद है. उसके पास से 8 कट्टे, एक देसी रिवाल्वर और चार कारतूस जब्त किए गए हैं. अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी स्वप्निल ममगई चार्ज लेते ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं.


गैंगस्टर की धारा में वांछित अपराधी के पास हथियार मिला


एक ओर चुनाव की तैयारियों में राजनेता व्यस्त नजर आ रहे हैं तो लगाए गए आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस भी अराजक तत्वों और आपत्तिजनक सामग्रियों पर अंकुश लगाने की कोशिश करती नजर आ रही है. पुलिस कप्तान के नेतृत्व में अपराध पर अंकुश लगाने का अभियान चलाया जा रहा है. कानपुर देहात में एसओजी टीम के साथ क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर को मुखबिर से एक गैंगस्टर की सूचना मिलती है. पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर गैंगस्टर की धारा में वांछित अपराधी को दबोच लिया. अपराधी के पास से पुलिस ने 8 कट्टे, एक देसी रिवाल्वर और चार कारतूस पकड़ा. दरअसल पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में गाड़ियों को रोका जा रहा है और बारीकी से छानबीन की जा रही है. गाड़ियों को रोककर संदिग्ध लोगों की तलाशी ली जा रही है या कहीं ना कहीं दहशत फैला सकते हैं या फिर चुनाव से पहले हथियार सप्लाई का काम कर रहे हैं.


वांछित अपराधी पर पहले ही हैं करीब 7 संगीन मामले दर्ज


मुस्तैद पुलिस जनपद के नाके नाके पर चेकिंग अभियान चला रही है. एडिशनल एसपी कानपुर देहात ने बताया कि अकबरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमित उर्फ सोनू नाम के गैंगस्टर धारा में वांछित अपराधी को सूचना पर धर दबोचा गया. उसके पास से पुलिस ने तमंचा, एक देसी रिवाल्वर और चार जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है. पुलिस की माने तो वांछित अपराधी पर पहले ही 5 से 7 संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज है और गैंगस्टर गुंडा एक्ट की धाराओं में वांछित भी है. अपराधी देसी तमंचा की सप्लाई करने का काम करता है. उसके पास बड़ी मात्रा में अवैध हथियार की बरामदगी संकेत है. उसका उठना बैठना शातिर अपराधियों के साथ है. पुलिस ने अपराधी को गिरफ्त में लेकर जेल भेजने की तैयारी कर ली है. 


Watch: Asaduddin Owaisi की गाड़ी पर गोलीबारी करने वाले 2 गिरफ्तार, CCTV फुटेज में दिखा हमलावर


जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर के आतंकी को किया गिरफ्तार