Unnao News: उन्नाव में रकम दोगुनी करने वाले दो ठगों को पुलिस ने एक पीड़ित के साथ हुई ठगी की घटना के बाद दी गयी तहरीर पर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की. बताये गए ठिकानों पर छापेमारी के दौरान जाली नोट छापने वाले उपकरण और करीब 1.28 लाख नगदी बरामद किया गया है.  पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.


क्या था मामला
आशुतोष कुमार ने पुलिस लाइन सभागार में बताया कि अचलगंज थाना में निवासी नीरज गुप्ता उर्फ शुभम गुप्ता ने प्रार्थना पत्र दिया कि हड़हा अचलगंज निवासी राजीव चंचल ओर आईमा प्रयागराज निवासी रंजीत यादव ने उससे रकम दोगुना करने की बात कहकर डेढ़ लाख रुपया नगद ले गए थे. अब वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है. जिसपर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और दोनों को अलग अलग जगहों से गिरफ्तार कर लिया. 


नकली नोट छापते थे
गिरफ्तारी के दौरान दोनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पता चला कि वे घर में ही प्रिंटर से 500 रुपये का नकली नोट प्रिंट कर लेते थे. पुलिस ने मौके से 1.28 लाख की नगदी बरामद कर ली. जांच में पता चला कि सभी नोट जाली हैं. पुलिस ने दोनों के खिलाफ अचलगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. इस्पेक्टर संदीप शुक्ला ने बताया कि लंबे समय से इनका खेल चल रहा था. अन्य सरगना की तलाश की जा रही है जिससे कि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो कर सकें.


ये भी पढ़ें:


Mainpuri: मैनपुरी में मोबाइल के लिए नशेड़ी पिता ने की हत्या, दादा की शिकायत पर पुलिस कर रही जांच


UP Election 2022: बीजेपी के बाद अब सपा को लग सकता है झटका, तीन बार के इस विधायक के पार्टी छोड़ने की चर्चा