UP News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) जनपद में तीन तलाक का मामला (Triple Talaq Case) सामने आया है. सऊदी अरब से पति ने पत्नी को फोन पर तीन बार में तलाक दे दिया. पत्नी ने बच्चे की बीमारी के लिए पति से इलाज कराने को कहा था. पति ने सऊदी अरब से फोन पर तलाक दे दिया. तलाक पीड़िता ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. शहनाज बानो की तहरीर पर पति, सास-ससुर, जेठानी और जेठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.


जन्म के बाद बच्चे की रहने लगी थी तबियत खराब


सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली शहनाज बानो का निकाह तीन साल पहले पुरवा के रहने वाले नसीम से हुआ था. शहनाज बानो का कहना है कि शादी के बाद से दहेज की मांग की जा रही थी. नकदी और चार पहिया गाड़ी नहीं लाने पर ससुराल वाले मारपीट करते थे. घर छोड़कर नहीं जाने पर महिला को जलाकर मार डालने तक की धमकी मिलती थी. 15 जून को ससुरालीजनों ने एक साथ मिलकर महिला को पेट्रोल से जलाने का भी प्रयास किया. शहनाज बानो ने पूरे मामले की जानकारी मायकेवालों को फोन पर दी. पिता हनीफ बेटी को साथ ससुराल से घर ले गए.


सऊदी अरब में पति से पैसे की मांग पर मिली तलाक


मायके में पत्नी ने बच्चे को जन्म दिया. डिलीवरी का खर्चा मायका वालों ने बर्दाश्त किया. एक बच्चे की पैदाइश के बाद दोनों में झगड़े और बढ़ गए. कुछ दिनों बाद मासूम की तबीयत आए दिन बिगड़ने लगी. बीमारी ज्यादा बढ़ने पर पत्नी ने सऊदी अरब में रह रहे पति से इलाज कराने के लिए पैसे की मांग की. गुस्से में उसने फोन पर तीन तलाक दे दिया. तलाक की खबर से परिवार में हड़कंप मच गया. पीड़िता ने परिजनों के साथ पुलिस को आवेदन दिया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति, सास- ससुर, जेठ और जेठानी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 


UP News: भारत की Anju के पाकिस्तान जाने से बलिया का क्या है संबंध? प्रेम की दीवानी Seema Haider से है मिलती जुलती कहानी