UP News: पाकिस्तानी सीमा हैदर (Pakistan Seema Haider) के बाद अब भारतीय अंजू (Indian Anju) मीडिया की सुर्खियों में है. प्रेमी से मिलने के लिए अंजू पति और दो बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान चली गई. अंजू की वजह से बलिया (Ballia) अचानक चर्चा में आ गया. रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के खरगपुरा गांव निवासी अरविंद से वर्ष 2007 में अंजू की शादी हुई थी. हिंदू से ईसाई बनी अंजू के पति अरविंद भी ईसाई हैं. दोनों से एक 15 साल की बेटी और एक 5 साल का बेटा है. हालांकि अंजू और अरविंद काफी समय से बलिया में नहीं रहते हैं. अरविंद के पिता परिवार और बच्चों को लेकर भिवाड़ी चले गए थे. बहू के पाकिस्तान जाने की सूचना बलिया में लोगों को मीडिया से मिली.


प्रेमी के लिए दो बच्चों और पति को छोड़ा


अरविंद के घर पर रह रही चाची ने बताया कि भिवाड़ी में साल 2007 में अंजू की शादी हुई थी. उन्होंने बताया कि अंजू के पाकिस्तान जाने की जानकारी मीडिया से मिली. सुभावती ने बताया कि अंजू एक बार बलिया आई थी. अंजू के सास ससुर और पति ज्यादा दिनों से बाहर रहते हैं. अरविंद के पिता कंपनी में काम करते थे. चाची ने अंजू के पाकिस्तान जाने को सही नहीं ठहराया. उन्होंने कहा कि अंजू के दो बच्चे हैं. भिवाड़ी में मेरे पति, अरविंद का छोटे भाई और एक जेठ रहते हैं. अंजू और हमलोग ईसाई हैं.


पाकिस्तान गई अंजू का बलिया है ससुराल


अरविंद के चचेरे भाई कुणाल ने अंजू को रिश्ते में भाभी बताया. उन्होंने बताया कि एक दो बार अंजू बलिया आ चुकी है. पति पत्नी के बीच संबंध की जानकारी कुणाल को नहीं है. अंजू के पाकिस्तान जाने पर कुणाल ने कहा बच्चों के साथ गलत हो रहा है. ऐसा भाभी को नहीं करना चाहिए था. अंजू के ससुराली गांववाले घटना से आश्चर्यचकित हैं. उनका कहना है कि हमलोगों को यह जानकारी मिली है कि अंजू पाकिस्तान भाग गई है. अंजू खरगपुरा गांव की बहू है. हमलोगों ने अंजू को कभी देखा नहीं है. गांववालों ने कहा अंजू का उठाया गया कदम गलत है. 


UP Power Crisis: इंद्र देवता की नाराजगी से यूपी में बिजली संकट के आसार, भीषण गर्मी में आई फॉल्ट की बाढ़