UP News: बदायूं (Budaun) जिले से बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आई है. जंगली बिल्ली ने एक मासूम को छत से गिरा दिया. जमीन पर चोट लगने की वजह से मासूम की मौत हो गई. हैरान कर देने वाली घटना उसावां थाना क्षेत्र के ग्राम गौतरा पट्टी भौनी की है. गांव में मां के पास जुड़वां नवजात सो रहे थे. चुपके से जंगली बिल्ली एक को उठाकर ले गई और छत से नीचे गिरा दिया. जमीन पर गिरने की वजह से नवजात की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि हसन की पत्नी आसमा ने 15 दिन पहले जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था.


चुपके से घर में अचानक आई जंगली बिल्ली


जन्म के बाद बच्चे और बच्ची की नाम रिहान और अलशिफा रखा गया. परिजन एक साथ बेटा और बेटी के पैदा होने से काफी खुश थे. सोमवार की रात परिजनों की खुशियां मातम में बदल गई. आसमा के पति हसन ने पुलिस को बताया कि जुड़वां बच्चों की पैदाइश के बाद से घर में रोजाना जंगली बिल्ली आ जाती थी. परिजन सतर्क होकर बिल्ली को भगा देते थे. हसन के मुताबिक सोमवार की रात भी बिल्ली ने घर में दस्तक दिया.


मां के पास सो रहे मासूम को छत से गिराया


लगभग 10 बजे के आसपास किसी जंगली बिल्ली पत्नी के पास सो रहे बेटे रिहान को मुंह में दबाकर उठा ले गई. भनक लगने पर मां की आंख खुल गई. मां ने देखा कि जिगर के टुकड़े रिहान को जंगली बिल्ली ले जा रही है. मंजर देखकर मां की चीख निकल गई. शोर सुनकर हसन भी बिल्ली के पीछे दौड़ा. तब तक बिल्ली छत से बच्चे को छोड़ चुकी थी. जमीन पर गिरने के साथ ही मासूम ने मौके पर दम तोड़ दिया. उसावां थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह ने बताया कि जंगली बिल्ली ने नवजात शिशु को मुंह में दबाकर छत से गिरा दिया. घटना में नवजात बच्चे की मौत हो गई है. उन्‍होंने कहा कि परिजनों ने किसी तरह का कोई शिकायत पत्र नहीं दिया है.


UP Power Crisis: इंद्र देवता की नाराजगी से यूपी में बिजली संकट के आसार, भीषण गर्मी में आई फॉल्ट की बाढ़