UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा और वृंदावन के विकास को लेकर बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने अपनी जनसभा अयोध्या और काशी का भी जिक्र किया. सीएम ने कहा कि 'अब ब्रजभूमि का भी नंबर आने वाला है. अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया है, अब आपकी बारी है.'


सीएम ने कहा कि बहनों और भाईयों ब्रजभूमि का भी नंबर आने वाला है. अयोध्या और काशी ने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है. अब तो बारी आपकी ही है. अब विकास के लिए कोई आपको तरसाने की हिम्मत नहीं कर पाएगा क्योंकि अब तो आगरा में भी आपका अपना एयरपोर्ट बन रहा है. आगरा भी गंगा जल का सेवन कर रहा है. हर घर नल लग रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने प्रभु श्री राम और प्रभु श्रीकृष्ण पर प्रश्न खड़े किए थे, उनको वोट के लिए तरसा दीजिए.


अगर आप विरासत सम्मान करते हैं तो...
सीएम ने कहा कि आपका दायित्व बनता है अगर आप विरासत सम्मान करते हैं तो जिन्होंने राम और कृष्ण का सम्मान नहीं करते हैं, उनको वोट के लिए तरसा दीजिए. जिन्होंने आपको गंगा जल के लिए तरसा दिया, उनको वोट तरसा दिया.



इसके अलावा सीएम ने कहा कि एक ओर श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन भी करवा रहे हैं, तो दूसरी ओर माफिया और अपराधी का 'राम नाम सत्य है' भी करवा रहे हैं. दोनों काम एक साथ चल रहे हैं. सीएम ने कहा कि देश की जनता-जनार्दन का मिल रहा अपार स्नेह और समर्थन फिर से मोदी सरकार बनने की गारंटी है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग गरीबों के हकों पर डकैती डालते थे.


Lok Sabha Chunav में 17 साल पुरानी राह पर चलीं मायावती, ब्राह्मणों और क्षत्रियों को कुछ यूं मना रही BSP