UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन नेताओं पर जमकर हमला बोला है जो बीते दिनों गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की कब्र पर गए थे और उन्हें श्रद्धांजलि दी थी. फतेहपुर सीकरी में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे सीएम ने कहा कि सीएम ने कहा कि ये सभी लोग माफिया की कब्र पर जाकर फातिहा पढ़ रहे हैं. इनको बोल दीजिए ये चुनाव से अच्छा वक्त नहीं. इनको बोलो वोट तो कमल निशान पर जाएगा. तुम लोगों को पांच साल की छुट्टी दे रहे हैं. फातिहा पढ़ो खूब. इस दौरान सीएम ने किसी नेता या अपराधी का नाम नहीं लिया. हालांकि माना जा रहा है कि सीएम ने बीते दिनों समाजवादी पार्टी, एआईएमआईएम , बसपा और कांग्रेस के गाजीपुर जाने पर टिप्पणी की है.


इसके अलावा सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने प्रभु श्री राम और प्रभु श्रीकृष्ण पर प्रश्न खड़े किए थे, उनको वोट के लिए तरसा दीजिए.



'दोनों काम एक साथ चल रहे हैं...'
सीएम ने कहा कि आपका दायित्व बनता है कि अगर आप विरासत का सम्मान करते हैं तो जिन लोगों ने राम और कृष्ण पर प्रश्न खड़े किए थे, आज उन लोगों को वोट के लिए तरसा दिया. जिन्होंने आपको विकास कार्यों के लिए तरसाया. गंगाजल के लिए तरसाया था. उनको वोट मत दीजिए. कांग्रेस, सपा और बसपा पर जुबानी हमला करते हुए सीएम ने कहा कि जब आपको मौका मिला था तब ये माफिया और अपराधी को गले का हार बनाकर प्रदेश के कानून व्यवस्था में सेंध लगा रहे थे.


मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा के लोग गरीबों के हकों पर डकैती डालते थे.सीएम ने कहा कि एक ओर श्री अयोध्या धाम में श्री रामलला के दर्शन भी करवा रहे हैं, तो दूसरी ओर माफिया और अपराधी का 'राम नाम सत्य है' भी करवा रहे हैं. दोनों काम एक साथ चल रहे हैं..


अब ब्रजभूमि का भी नंबर आने वाला है... अयोध्या और काशी का जिक्र कर सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान