UP Politics: एटा जनपद में अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) ने कर्नाटक नतीजों (Karnataka Election Result 2023) पर कहा कि बीजेपी (BJP) की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. उन्होंने उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव (UP Nikay Chunav 2023) में धांधली का आरोप लगाया. अखिलेश यादव ने कहा कि एटा में बहुत सारे मतदाताओं को जबरदस्ती वोट नहीं डालने दिया गया. बीजेपी ने निकाय चुनाव जीतने के लिए तमाम हथकंडे अपनाए. उन्होंने कहा कि एटा में एमएलसी के सपा प्रत्याशी का नामांकन नहीं होने दिया जा रहा था. सपा प्रत्याशी के कपड़े फाड़ दिए गए थे. बीजेपी ने अधिकारियों को भी पार्टी का सदस्य बना लिया है. बीजेपी का कहना कानून बन गया है. बेबर में सपा के जीते हुए सदस्य को बिठाकर सर्टिफिकेट दूसरे को दे दिया गया. 


निकाय चुनाव में अखिलेश यादव ने धांधली का लगाया आरोप


उन्होंने मैनपुरी निकाय चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में आईजी, कमिश्नर, डीएम और सीडीओ ने बेईमानी की और सपा उम्मीदवार को 200 वोटों से हरा दिया. बीजेपी को सिर्फ जीत से मतलब है. लोकतंत्र खत्म हो जाये, कानून खत्म हो जाये, नियम खत्म हो जाये, बीजेपी को किसी की परवाह नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि अब लोकतंत्र नहीं बचा है. आजादी खत्म हो गई है.


बीजेपी सरकार में ऊपर से नीचे तक प्रोपेगंडा और झूठ का जाल  


बीजेपी सरकार में ऊपर से नीचे तक बैठे लोग झूठ और प्रोपेगंडा फैलाने के आलावा कुछ नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव नहीं लूट था. लूट चुनाव का ही परिणाम सबसे सामने है. बीजेपी प्रत्याशी जीत गए हों लेकिन चेहरे से खुशी नहीं दिखाई दे रही है. उन्होंने पूछा कि क्या एटा में केवल समाजवादियों के ही घर अवैध हैं. गिनती होने पर सबसे ज्यादा अवैध मकान बीजेपी नेताओं के निकलेंगे. हमें अवैध इमारतों की गिनती पर खुशी होगी. 


UP Politics: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कैसे मिली जीत, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बताया