UP Nikay Chunav Results 2023: उत्तर प्रदेश में दो चरणों के नगर निकाय चुनाव परिणाम रविवार दोपहर तक घोषित कर दिए गए. सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी 17 नगर निगमों की मेयर सीट पर एकतरफा कब्जा कर नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों में भी विपक्षी दलों को बहुत पीछे छोड़ दिया है. अधिकतर सीटों के परिणाम शनिवार की देर रात तक घोषित कर दिए गए थे. लेकिन रविवार की सुबह तक मैनपुरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, जौनपुर जिले की खेतासराय नगर पंचायत अध्यक्ष और रामपुर जिले की एक नगर पंचायत में सदस्य का परिणाम घोषित नहीं हो सका था. हालांकि, रविवार दोपहर तक सभी परिणाम घोषित हो गये.


नगर निकाय चुनाव में सभी सीटों के आ गए नतीजे


मैनपुरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष का चुनाव बीजेपी उम्मीदवार ने जबकि नगर पंचायत खेतासराय में अध्यक्ष पद पर सपा उम्मीदवार ने चुनाव जीता है. राज्‍य निर्वाचन आयोग (एसईसी) की वेबसाइट के अनुसार, नगर निगम मेयर के लिए 17 सीटों पर और 1420 पार्षदों के परिणाम घोषित किये जा चुके हैं. इसके अलावा, 199 नगर पालिका परिषद अध्‍यक्ष, नगर पालिका परिषदों में 5327 सभासद, 544 नगर पंचायत अध्यक्ष और 7177 नगर पंचायत सदस्यों के सभी परिणाम घोषित हो गये. बीजेपी ने राज्‍य की सभी 17 नगर निगमों में मेयर की सीटों पर एकतरफा जीत हासिल की और विपक्षी दलों का खाता भी नहीं खुला. आयोग ने बताया कि बीजेपी को अयोध्या, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर के अलावा अलीगढ़, आगरा, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, झांसी, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, मथुरा-वृंदावन, बरेली, शाहजहांपुर और फिरोजाबाद नगर निगमों में मेयर पद पर जीत मिली है. 


आयोग के अनुसार, अब तक नगर निगमों में बीजेपी ने सभी 17 मेयर, 813 पार्षद, नगर पालिका परिषदों में 89 अध्यक्ष और 1360 सभासद, 191 नगर पंचायत अध्यक्ष और 1403 वार्ड में सदस्य के पदों पर जीत हासिल की है. मुख्‍य विपक्षी दल सपा ने नगर निगमों में 191 पार्षद, 35 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष, 425 सभासद, 79 नगर पंचायत अध्यक्ष और 485 वार्ड सदस्य के पदों पर चुनाव जीता है. बहुजन समाज पार्टी ने नगर निगमों में 85 पार्षद, 16 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष और 191 सभासदों के अलावा 37 नगर पंचायत अध्यक्ष और 215 वार्ड सदस्यों के पदों पर विजय हासिल की. कांग्रेस ने नगर निगमों में 77 पार्षद, चार नगर पालिका परिषदों में अध्यक्ष, 91 सभासद और 14 नगर पंचायत अध्यक्ष, 77 वार्ड सदस्य के पदों पर चुनाव जीता.


असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को नगर निगमों में 19 पार्षद, तीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष और 30 सभासदों के अलावा छह नगर पंचायत अध्यक्ष पदों पर भी चुनाव जीतने में सफलता मिली है. इसके अलावा, आम आदमी पार्टी (AAP) ने नगर निगमों के आठ पार्षद, तीन नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष, 33 सभासद और दो नगर पंचायतों के अध्यक्ष पदों पर चुनाव जीता है. पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के पौत्र जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्‍ट्रीय लोकदल (RLD) ने नगर निगमों में 10 पार्षद, सात नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 40 सभासद और सात नगर पंचायत अध्‍यक्ष के पदों पर अपनी जीत दर्ज करायी है. 


नगर पालिका परिषदों में सबसे आखिरी में मैनपुरी का परिणाम रविवार दोपहर घोषित किया गया, जहां बीजेपी की उम्मीदवार संगीता गुप्ता ने 27912 मत पाकर अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी (SP) की सुमन को पराजित किया. सुमन को 22685 मत मिले. यहां कुल नौ उम्मीदवारों में बसपा की रेखा पांडेय चौथे स्थान पर पहुंच गईं, जबकि निर्दलीय नेहा ने तीसरा स्थान हासिल किया. मैनपुरी को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी संसदीय सीट पर हालिया उपचुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने भारी बहुमत से चुनाव जीता था.


सपा के गढ़ में बीजेपी की जीत अखिलेश के लिए झटका


ऐसे में मैनपुरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पर बीजेपी की जीत को यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार की देर शाम ट्वीट किया था, ‘‘मैनपुरी में अब भी मतगणना जारी है… धीरे हुई है या धीरे की जा रही है?’’ उन्होंने इसके पहले एक अन्‍य ट्वीट में आरोप लगाया था, ‘‘उप्र में बीजेपी चुनाव जीतने के लिए अपने हर पैंतरे का इस्तेमाल कर रही है. हारती जगहों पर मतगणना धीमे करवा रही है. कुल वोट से अधिक गिनती होने पर तकनीकी गलती बता रही है… 


UP Nikay Chunav 2023: मेयर की 9 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, 8 पर जमानत जब्त, इस सीट पर बची AIMIM की लाज