UP Politics: जालौन (Jalaun) पहुंचे कल्कि पीठाधीश्वर और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने कर्नाटक के नतीजों पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बजरंग बली की कृपा कांग्रेस पर हुई है और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की लहर आएगी. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बजरंग दल हार गया और बजरंगबली की जीत हुई. उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के नतीजों पर भी उन्होंने टिप्पणी की. कांग्रेस नेता ने कहा कि निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी फेल हुई है.


'अगला मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच'


निकाय चुनाव का जिम्मा सपा को दिया गया था. बता दें कि उत्तर प्रदेश की सभी 17 नगर निगम में बीजेपी का मेयर होने जा रहा है. बीजेपी ने निकाय चुनाव में शानदार प्रदर्शन करते हुए अखिलेश यादव को झटका दिया है. सपे के गढ़ मैनपुरी में बीजेपी ने अखिलेश यादव को पटखनी दी है. मैनपुरी नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद पर बीजेपी की जीत सपा मुखिया के लिए झटका से कम नहीं है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दावा किया कि अगला मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होगा. आचार्य प्रमोद कृष्णम निर्धन कन्यायों के लिए आयोजित राजीव गांधी विवाह महोत्सव में पहुंचे थे.


जालौन पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम का बयान


विवाह महोत्सव का आयोजन उरई टाउन के रामनगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में किया गया था. कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस का आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया है. जीत का जश्न मनाने के लिए जगह-जगह आतिशबाजी की जा रही है और एक दूसरे को मिठाइयां खिलाई जा रही हैं. कांग्रेस नेता कर्नाटक की जीत पर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को श्रेय दे रहे हैं. कर्नाटक के बाद राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनाव होने हैं. मध्य प्रदेश को छोड़कर दोनों राज्यों में कांग्रेस की सरकार है. 


UP Nikay Chunav Results 2023: यूपी निकाय चुनाव में बीजेपी की जीत का असली नायक है ये नेता! पर्दे के पीछे बनाए 'चक्रव्यूह' में फंसा विपक्ष