लखनऊ. यूपी में 12 सीटों पर 28 जनवरी को होने वाले विधान परिषद चुनाव के लिए सपा ने दो उम्मीदवारों का एलान किया है. सपा ने प्रत्याशी के तौर पर अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी के नाम का एलान किया है. पार्टी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.


इस ट्वीट में कहा गया, "सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यूपी विधान परिषद के लिए अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है."





बता दें कि एमएलसी चुनाव के लिए वोट 28 जनवरी को डाले जाएंगे और वोटों की गिनती भी उसी दिन शाम पांच बजे शुरू हो जाएगी. चुनाव के लिए नामांकन 11 जनवरी से शुरू हो चुका है. नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी रहेगी. नामों की स्क्रूटनी 19 जनवरी को होगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 20 जनवरी रखी गई है. इन चुनावों के लिए वोटिंग 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और उसी दिन मतगणना शाम 5 बजे शुरू हो जाएगी.


सपा के पास 6 सीटें
इन 12 सीटों में अभी सबसे ज्यादा 6 सीटों पर सपा का कब्जा है जबकि 3 सीट पर बीजेपी और 3 पर बसपा का कब्जा रहा है, लेकिन अब विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के लिहाज से 12 में से 10 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है. अगर उसे बसपा का साथ मिलता है तो वह 11वीं सीट भी आसानी से जीत लेगी. ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी महज एक सीट ही जीत पाएगी.


इन विधायकों का कार्यकल खत्म हो रहा है...


सपा के
1. अहमद हसन
2. आशु मलिक
3. रमेश यादव
4. साहब सिंह सैनी
5. वीरेंद्र सिंह
6. रामजतन राजभर


बीजेपी के
1. दिनेश शर्मा
2. स्वतंत्र देव सिंह
3. लक्ष्मणाचार्य


...और बसपा के
1. नसीमुद्दीन सिद्दीकी
2. धर्मवीर सिंह अशोक
3. प्रदीप कुमार जाटव


ये भी पढ़ें:



योगी सरकार ने मिशन शक्ति के झूठे प्रचार में खर्च किए करोड़ों रुपये, सुरक्षित नहीं महिलाएं : प्रियंका गांधी


किसानों को भ्रमित कर रहा विपक्ष, बहकावे में आंदोलन कर रहे लोग : हेमा मालिनी